गरीबों की आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है और चलाती आ रही है.गरीबी रेखा यानी बीपीएल के तहत अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार की कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता है. ऐसे लोगों का सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड बनाया जाता है और इसके तहत उन्हें मुफ्त में खाद्यान्न दिए जाते हैं. यूपी में सरकार बीपीएल धारकों को कई सारे फायदे देती है जिसमें श्री अन्न का उपहार भी शामिल है. कुछ महीनों पहले ही सरकार ने यूपी के राशन कार्ड धारकों को बाजरा का उपहार दिया है.
इन सुविधाओं का भी मिलता है लाभ
सब्सिडी वाला खाद्यान्न: बीपीएल कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरित किया जाता है. कार्डधारकों को गेहूं, चावल, शक्कर और केरोसिन जैसी जरूरी चीजों का लाभ मिलता है. हाल ही में यूपी के कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरा वितरित करने की भी घोषणा की गई थी.
हेल्थ बेनिफिट: बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक और उससे जुड़े परिवारजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे आयुष्मान भारत के कार्यक्रम के तहत भी बीपीएल कार्ड धारक अपने आप इस योजना के लिए पात्र माने जाते हैं और उन्हें 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाता है.
आवासीय योजनाओं के लाभ: बीपीएल कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते आवास और सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. यह योजना घरों के निर्माण और सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत कई सारे गरीब परिवारों को सिर पर छत नसीब हुई है और टूटे घरों में रह रहे लोगों को इस योजना के तहत मरम्मत राशि भी प्रदान की गई है.
शिक्षा: बीपीएल कार्डधारकों को ना सिर्फ यूपी में बल्कि पूरे देश में गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाती है. इसके अलावा इसके लिए पात्र छात्रों को सरकार की तरफ से हर साल छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इस योजना में स्कूल फीस, किताबें और दूसरी जरूरी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बीपीएल से गरीब परिवारों के जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है.इससे गरीबों तक वो सभी जरूरी चीजें पहुंचाई गई है जिसका जीवन व्यतीत करने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. बीपीएल योजना ने समाज से आर्थिक असमानता को दूर करने में काफी हद तक भूमिका निभाई है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे परिवार भी सिर उठा कर समाज में चल सके, उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और अच्छा भोजन उन्हें नसीब हो बीपीएल योजना इस ख्वाब को सच करना सुनिश्चित करती है.
यह भी पढ़ें: क्यों जरूरी है पर्सनल एक्सीडेंट बीमा, जान लीजिए नहीं तो रहेंगे नुकसान में