BPL Ration Card Loan: भारत सरकार द्वारा और राज्य सरकारों द्वार देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिली जाती. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का बीपीएल कार्ड बनता है और उसे कार्ड के जरिए उन्हें मुफ्त राशन दिया जाता है.


किसी भी नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर मुफ्त राशन लेने के लिए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. लेकिन बीपीएल राशन कार्ड पर सिर्फ मुफ्त राशन ही नहीं मिलता. बल्कि आप लोन भी ले सकते हैं. सरकार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 10 लाख तक का लोन मुहैया करवाती है. क्या है इसके लिए प्रक्रिया और कैसे मिलता है यह लोन चलिए आपको बताते हैं. 


2 लाख से 10 लाख तक मिलता है


हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों को व्यावसायिक तौर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. यह लोन 2 लाख से 10 लाख तक के बीच में दिया जाता है. औद्योगिक क्षेत्र एवं लघु व्यवसाय के तहत एनएसएफडीसी के जरिए अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को  व्यवसायिक लोन दिया जाता है. 


हरियाणा में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार स्कीम चलाई जा रही है. जिसके तहत अनुसूचित जाति के बीपीएल कार्ड धारक युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है. हरियाणा राज्य का कोई निवासी जो अनुसूचित जाति के तहत आता को और बीपीएल राशन कार्ड के धारक हो. वह इस लोन के लिए पात्र होगा. 


इस तरह ले सकते हैं लोन


बीपीएल राशन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा. जहां आपको बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी लेनी होगी और आवेदन फार्म लेना होगा. इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेदजों के साथ फार्म भरकर जमा करना होगा. अगर आप लोन के लिए पात्र होते हैं. तो आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा कर लिया जाएगा.


इसके बाद आपको लोन की राशि जारी कर दी जाएगी. सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस लोन पर ब्याज दर में छूट भी दी जाती है. बता दें बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेख से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को ही जारी किया जाता है. ऐसे परिवार िन की सालाना आय एक लाख से भी कम होती है. उन्हें ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है. 


यह भी पढ़ें: आपके डेबिट कार्ड पर भी मिलता है 10 लाख तक का इंश्योरेंस, ऐसे कर सकते हैं क्लेम