कैसे बनता है बीपीएल राशन कार्ड? इसके धारकों को मिलती हैं इतनी सुविधाएं
BPL Ration Card: बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से काफी लाभ दिया जाता है. चलिए जानते हैं किन लोगों का बनता है बीपीएल कार्ड. क्या होती है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और क्या-क्या मिलते हैं लाभ.
BPL Ration Card: भारत सरकार देश के नागरिकों को बहुत से लाभ देती है. उनके लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. जिनमें ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं. देश में जितने भी लोग गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.
उन सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जाता है. भारत में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद पात्रता प्राप्त लोगों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है. खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा इसके लिए कुछ पात्रता की गई है.
पात्रता पूरी करने के बाद ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है. कार्ड धारकों को सरकार की ओर से काफी लाभ दिया जाता है. आइये जानते हैं किन लोगों का बनता है बीपीएल कार्ड क्या होती है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और क्या-क्या मिलते हैं लाभ.
कैसे बनवाएं बीपीएल कार्ड?
बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कोई भी खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन दे सकता है. या फिर क्षेत्रीय कार्यालय जाकर कार्ड बनवा सकता है. बीपीएल कार्ड के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन दे सकते हैं जिनकी सालाना आय 20 हजार से कम होती है.
बीपीएल कार्ड आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. आवेदन करता भारत का नागरिक होना चाहिए. इसके साथ ही बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वाले आवेदक के पास पहले से किसी राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
मिलते हैं यह बेनिफिट्स
बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से बहुत सारे फायदे दिए जाते हैं. आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, छात्रवृति योजना और इस प्रकार की कई बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. इसके साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को बैंक द्वारा बेहद कम ब्याज दरों पर लोन भी दिया जाता है. बहुत से सरकारी पदों पर बीपीएल कार्ड धारकों को आरक्षण भी दिया जाता है.
जरूरी हैं यह दस्तावेज
बीपीएल राशन कार्ड में जिसके नाम पर राशन कार्ड बनवाया जाता है उसे परिवार का मुखिया कहते हैं. बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए मुखिया और उसके पूरे परिवार के आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी होते हैं.
जिनमें बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पानी बिल या निवास प्रमाण पत्र देना होता है. इसके अलावा श्रमिक कार्ड या जॉब कार्ड भी जमा करना होता है. ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत से अनुमोदन की भी जरूरत होती है. बीपीएल सर्वे क्रमांक, 3 पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: अपनी IRCTC आईडी से दूसरे का टिकट बुक किया तो होगी जेल, आपको पता है यह नियम?