Breast Cancer Awareness Day: जिंदगी बड़ी अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां किसी इंसान के साथ तब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. तो कब कौन सी बीमारी घेर ले कुछ पता नहीं होता. बीमारियों में लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं आपकी जमा की गई कमाई भी इसमें खर्च हो जाती है. इसीलिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं ताकि अचानक से आने वाली बीमारियों में उन्हें जमा पूंजी खर्च ना करनी पड़े.


बीमारियों की बात की जाए तो कैंसर काफी खतरनाक बीमारी मानी जाती है. इसके इलाज में खूब खर्चा आता है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या सिर्फ कैंसर के इलाज के लिए ही इंश्योरेंस नहीं लिया जा सकता है. कैंसर के इलाज के इंश्योरेंस में कितना देना होता है प्रीमियम. चलिए आपको बताते हैं. 


कैंसर के लिए इंश्योरेंस 


आज यानी 13 अक्टूबर को पूरी दुनिया में  ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस डे मनाया जा रहा है. लोगों को  ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है दुनिया भर में हर साल ब्रेस्ट कैंसर से 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. कैंसर काफी घातक रोग होता है. इसके इलाज में भी लोगों के काफी पैसे लग जाते हैं. इसलिए बेहतर होता है कि पहले ही कैंसर के इलाज के लिए इंश्योरेंस ले लिया जाए. इसके लिए फिक्स्ड बेनिफिट कैंसर पॉलिसी सही रहती है.


यह भी पढ़ें:फ्लाइट डिले होने पर भड़कीं श्रुति हासन, जानें ऐसा होने पर कितना और कैसे मिलता है मुआवजा


इस पॉलिसी में कैंसर का पता चलता है तो बीमा कराने वाले को बीमारी की कंडीशन या स्टेज के हिसाब से एकमुश्त रकम दे दी जाती है. इस मिलने वाली रकम इस बात पर निर्भर करती है कि बीमारी का पता किस स्टेज में चलता है. इसके अलावा क्रिटिकल इलनेस कवर भी लिया जा सकता है. जिसमें किसी गंभीर बीमारी के लिए इंश्योरेंस मिलता है. इसमें कैंसर भी कवर होता है. इस पॉलिसी में भी कैंसर का इलाज कवर होता है. 


यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में धोखाधड़ी करने पर मिल सकती है ये सजा, पैसे भी करने होंगे वापस


कितना देना होता है प्रीमियम?


इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एक फिक्स प्रीमियम दर नहीं होती है. इसमें बीमा धारक की उम्र के साथ प्रीमियम भी बढ़ सकता है. इसके साथ ही आप जितना ज्यादा कवर चुनते हैं प्रीमियम भी उतना ज्यादा होगा. अगर पहले से कोई बीमारी फिर हेल्थ इशू है तो भी प्रीमियम ज्यादा हो सकता है. लेकिन आप लंबे समय के लिए इंश्योरेंस लेेते हैं तो भी प्रीमियम की राशि इफेक्ट होगी. अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से भी प्रीमियम की राशि तय होती है. सामान्य तौर पर महीने के प्रीमियम के तौर पर कुछ हजार रुपये देने होते हैं. 


यह भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप योजना में कौन से युवक कर सकते हैं आवेदन, जरूर जान लें ये नियम