किस-किस सेक्टर को कितना लोन देने का बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान? खुद चेक कर लें पूरी लिस्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान, महिलाओं, एससी/एसटी के अलावा MSME कार्ड धारकों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं. आइए जानते हैं कि किस-किस सेक्टर के लिए कितना लोन देने का बजट में ऐलान किया गया है.

India Budget 2025: केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में देश के कई सेक्टर के लोगों को साधने की कोशिश की है. बजट में उनके लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान, महिलाओं, एससी/एसटी के अलावा MSME कार्ड धारकों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं.
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा महिला उद्यमियों का भी ध्यान रखा गया है. वहीं सरकार ने इस बार के बजट में MSME सेक्टर को भी साधने का प्रयास किया और टर्म लोन की लिमिट को बढ़ा गया है. आइए जानते हैं कि किस-किस सेक्टर के लिए कितना लोन देने का बजट में ऐलान किया गया है.
किसान क्रेडिट कार्ड: यह योजना किसानों के लिए लाई गई है. पहले किसानों को 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता था. इस बार इसकी लिमिट बढ़ा दी गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब है कि किसानों को अब क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख रुपये अतिरिक्त का लोन मिल सकेगा.
SC/ST वर्ग: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एससी/एसटी (आदिवासी एवं अनुसूचित जाति) के साथ पिछड़े वर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है. पहली बार उद्यमिता में कदम रखने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये के टर्म लोन की घोषणा की गई है.
महिला वर्ग: पहली बार उद्यम शुरू करने वाली महिलाओं के लिए भी बजट में बड़ी घोषणा हुई है. इन महिलाओं को भी दो करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाई गई है. महिला एंटरप्रेन्योर इस योजना का लाभ उठा सकेंगी और दो करोड़ रुपये तक का लोन ले सकेंगी.
MSME सेक्टर: बजट 2025 में एमएसएमई(MSME) सेक्टर का भी ध्यान रखा गया है. MSME क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा. यानी इन कार्ड धारकों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये की लिमिट मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

