(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गांव के लिए कितना बजट आया है, ऐसे लगा सकते हैं पता
Budget For Village: आपको लग रहा है आपके गांव में बजट है लेकिन सरपंच बजट नहीं है कहकर विकास कार्य को टाल दे रहा है. तो आप खुद ही चेक कर सकते हैं आपके गांव को कितना बजट दिया गया है.और कितना काम हुआ है.
Budget For Village: जिस क्षेत्र में कोई रहता है तो फिर उसे उस क्षेत्र के बारे में पता होना चाहिए. किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य वहां के स्थानीय प्रशासन के होते हैं. गांवों में सरपंच चुना गया मुखिया होता है. जिसे गांव वाले वोट देकर चुनते हैं. शहरों में चुने गए लोक प्रतिनिधियों को इस बात का अंदाजा होता है कि वह जो कार्य करेंगे. जनता उसका आंकलन करेगी. और उनसे सवाल करेगी.
लेकिन गांव में शिक्षा के अभाव के चलते ज्यादातर लोग सरपंच या अन्य लोक प्रतिनिधियों से इस बारे में बात नहीं करते. इसलिए गांव के विकास के लिए दिये जाने वाला बजट बहुत से सरपंच सही कामों के लिए इस्तेमाल नहीं करते. गांववालों के कई काम तो वह यह कह कर टाल देते हैं कि बजट नहीं है. लेकिन आज हमकों आपके एक तरीका बताएंगे जिससे आप गांव को कितना बजट मिला यह पता कर पाएंगे.
इस तरह कर सकते हैं बजट चेक
अपने गांव का बजट चेक करने के लिए आपको ई ग्राम स्वराज की आधिकारिक वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको रिपोर्ट और प्लानिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अप्रूव्ड एक्शन प्लान रिपोर्ट पर जाना होगा. फिर आपको प्लान ईयर सेलेक्ट करना होगा और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपनी स्टेट अपनी जिला अपनी तहसील और अपना गांव चुनना होगा इसके बाद आपको व्यू प्लान पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके गांव के बजट की डिटेल्स आ जाएगी कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ.
कर सकते हैं सरपंच की शिकायत
बजट देखने के बाद अगर आपको लगता है कि ग्राम पंचायत में कोई ऐसा कार्य दिख रहा है. जो कि हुआ नहीं है लेकिन उसके पैसे इस्तेमाल कर लिए गए हैं. आपको इस प्रकार की कोई गड़बड़ी नजर आती है. तो आप अपने गांव की पंचायत के सरपंच की शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेरी पंचायत की ऐप डाउनलोड करनी होगी अप के जरिए आप अपने सरपंच की शिकायत कर सकते हैं.
अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो सरपंच पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके साथ ही बहुत से राज्यों में सीएम हेल्पलाइन का नंबर भी जारी किया गया होता है आप चाहे तो अपने गांव के सरपंच की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके भी कर सकते हैं. आप चाहें तो एसडीएम के पास जाकर या जिलाधिकारी के पास जाकर के भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Traffic Challan: कितने तरह के होते हैं ट्रैफिक चालान? यकीनन नहीं जानते होंगे इसका जवाब