(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस का टिकट बुक करने का सही वक्त कौन-सा, जिससे सबसे कम लगता है किराया?
Bus Ticket Booking Tips: बसों में भी अक्सर किराया कभी कम कभी ज्यादा होता रहता है. आज हम आपको बताएंगे बस टिकट बुक करने का सही समय कौन सा होता है. जहां आपको सबसे कम किराया देना होता है.
Bus Ticket Booking Tips: जब लोग छोटे शहरों के लिए सफर करते हैं. तो ज्यादातर बस से ही जाते हैं. या फिर पहाड़ों पर घूमने के लिए भी लोग ट्रेन की बजाय बस से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. क्योंकि वहां रेलवे स्टेशन काफी दूर-दूर होते हैं और बस से शहर में आसानी से पहुंचा जा सकता है. भारत में रोजाना तकरीबन 5 करोड़ लोग बस के जरिए सफर करते हैं.
लेकिन जरूरत के हिसाब से देखा जाए तो. भारत में अभी भी यात्रियों की संख्या के लिहाज से पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं हैं. बसों में भी अक्सर किराया कभी कम कभी ज्यादा होता रहता है. आज हम आपको बताएंगे बस टिकट बुक करने का सही समय कौन सा होता है जहां आपको सबसे कम किराया देना होता है.
एडवांस बुकिंग में सस्ती मिलती है टिकट
ट्रेन की टिकट का किराया जहां पहले या बाद में बुक करने पर प्रभावित नहीं होता. लेकिन फ्लाइट टिकट का किराया आप जितना लेट करेंगे उतना ही बढ़ता जाएगा. इसीलिए बहुत से लोग एडवांस में ही फ्लाइट की बुकिंग करवा लेते हैं. बस के मामले में भी ऐसा ही है. बस में भी आपको लेट बुकिंग करवाने पर टिकट महंगी मिलती है. इसीलिए एडवांस बुकिंग बेहतरीन ऑप्शन होता है. इसीलिए अगर आपको बस की सस्ती टिकट चाहिए तो आप एडवांस में ही बुकिंग करवा लें.
यह भी पढे़ं: SIM Card हैक करके भी हो जाती है ठगी, ऐसे जालसाजों से कैसे बचें?
ऑफ पीक ट्रैवल कर सकते हैं
सामान्य तौर पर बस की टिकट का किराया स्थिर रहता है. लेकिन जब वीकेंड होता है यानी जब बहुत से लोग एक शहर से दूसरे शहर घूमने जाते हैं या अपने होमटाउन जाते हैं या कहीं भी जाते हैं. तब बसों का किराया बढ़ जाता है. ऐसा ही आपको होली-दिवाली जैसे त्योहारों के समय पर भी देखने को मिलता है. इसीलिए अगर आप ऑफ पीक ट्रैवल करते हैं. तो आपके बस की टिकट सस्ते में मिल सकती है. जैसे अगर आप वीकेंड पर ना जाकर मंगलवार बुधवार के दिन सफर करते हैं तो आपको ट्रेन की टिकट सस्ती मिल सकती है.
यह भी पढे़ं: राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, कैसे करना होगा अप्लाई?
ऑनलाइन टिकट मिल जाती है सस्ती
अगर आप बस की डायरेक्ट टिकट खरीदते हैं. तो आपको जो रेट होती है उसी रेट पर टिकट मिलती है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. तो आपको बहुत सारी ट्रैवल बुकिंग कंपनियां डिस्काउंट देती हैं, कूपंस दे देती हैं. जिससे आपको बस की टिकट सस्ती पड़ जाती है.
यह भी पढे़ं: सरकार की इस स्कीम का अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग उठ चुके हैं लाभ, 5% की ब्याज दर से मिलता है लोन