पत्नी के नाम से घर लेने से किन-किन चीजों में मिलता है लाभ?
Benefits Of Buying House On Wife's Name: महिलाओं को लेकर प्रॉपर्टी टैक्स में भी छूट का इंतजाम किया गया है. अगर कोई नया घर खरीदना है और अपनी पत्नी के नाम खरीदना है तो फिर उन्हें काफी फायदा हो सकता है.
Benefits Of Buying House On Wife's Name: सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहती है. इसलिए कई चीजों पर महिलाओं को खास छूट दी जाती है. महिलाओं के लिए सरकार ने टैक्स स्लैब भी भी अलग रखा है.
तो वहीं प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भी महिलाओं को लेकर प्रॉपर्टी टैक्स में भी छूट का इंतजाम किया गया है. अगर कोई नया घर खरीदना है और अपनी पत्नी के नाम खरीदना है तो फिर उन्हें काफी फायदा हो सकता है. चलिए जानते हैं महिलाओं के नाम घर लेने पर कितनी छूट मिलती है.
होम लोन पर लगेगा कम ब्याज
पत्नी के नाम पर घर लेना एक पत्नी को आर्थिक रूप से ताकतवर भी बनाता है. तो वहीं इससे आपके पैसे भी बच जाते हैं. अगर आप होम लोन पर घर लेते हैं. और आप पत्नी के नाम पर होम लोन लेते हैं. तो आपको सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन मिल सकता है.
क्योंकि कई बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां पुरुषों के बजाय महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाती है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा बहुत सी लोन स्कीम विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बनाई जाती हैं. अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदने हैं. तो फिर आपको यकीनन इसमें फायदा जरूर हो सकता है.
स्टांप ड्यूटी पर भी मिलती है छूठ
जब भी कोई प्रॉपर्टी खरीदना है. तो उसकी कागजी कार्रवाई में भी काफी खर्चा आ जाता है. रजिस्ट्री करने पर स्टांप ड्यूटी में ठीक-ठाक रकम लग जाती है. लेकिन कई राज्यों में पुरुषों का मुकाबले महिलाओं को स्टांप ड्यूटी कम देनी पड़ती है.
पुरुषों की स्टांप ड्यूटी की तुलना में महिलाओं की की स्टांप ड्यूटी 2 से 3 फीसदी कीमत कम चुकानी पड़ती है. अगर दिल्ली की बात की जाए तो पुरुषों को दिल्ली में 6% स्टैंप ड्यूटी देनी पड़ती है तो वहीं महिलाओं को उसमें दो प्रतिशत छूट मिलती है यानी उन्हें 4% स्टांप ड्यूटी ही देनी होती है.
यह भी पढ़ें: HRA Claim: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको भी भेज सकता है नोटिस, हमेशा तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स