Property Fraud: दिल्ली-एनसीआर में घर या दुकान खरीदने वाले हो जाएं सावधान, डूब सकती है जिंदगीभर की कमाई
Property Fraud In Delhi-NCR: कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर घर, फ्लैट या फिर दुकान बना रहे हैं. इसके बाद ये फर्जी तरीके से इसे बेचने का काम कर रहे हैं.
Property Fraud In Delhi-NCR: कई सालों तक किराये पर रहने के बाद घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है, खासतौर पर मिडिल क्लास वाले लोग अपनी जिंदगी की पूरी कमाई अपने सपनों के घर पर लगा देते हैं. ऐसे में जब उनके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो पूरी तरह से टूट जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि अब क्या करें. अगर आप भी घर या फिर कोई जमीन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है.
लगातार हो रही ठगी
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में जमीन और मकान की कीमत तेजी से बढ़ रही है, आज कोई भी मामूली फ्लैट 50 लाख से कम का नहीं मिल रहा है. ऐसे में जमीन माफियाओं और ठगी करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो अच्छी जगह सस्ते में प्लॉट या फिर मकान दिलाने का झांसा देते हैं और लोगों की जिंदगीभर की कमाई लूट लेते हैं.
सरकारी जमीन को बेच रहे डीलर
दरअसल कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर घर, फ्लैट या फिर दुकान बना रहे हैं. इसके बाद इन्हें बेचने की तैयारी शुरू होती है. लोगों को दिखाने के लिए लाया जाता है और पसंद आने पर उन्हें ये दुकान या घर बेच दिया जाता है. इसमें फर्जी तरीके से दस्तावेज भी बना दिए जाते हैं, प्लॉट या मकान खरीदने के बाद सामने वाले को जब पता चलता है कि ये सरकारी जमीन है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसके बाद उस प्रॉपर्टी डीलर का भी कोई अता-पता नहीं होता.
ऐसे ज्यादातर मामले ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में देखने को मिल रहे हैं. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से भी लोगों से ये अपील की जा रही है कि कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उसके बारे में सभी जानकारी इकट्ठा कर लें. इसके लिए आप नोएडा अथॉरिटी में जाकर उस जमीन के बारे में पड़ताल कर सकते हैं. जब तक पूरा यकीन न हो जाए, तब तक डीलर को एक भी पैसा मत दीजिए.