रुको बात करवाता हूं, कॉल पर कोई ऐसा कहे तो तुरंत रख दें फोन- नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट
Call Merging Scam: देश में आए दिन कोई न कोई स्कैम करने का तरीका सामने आ रहा है. इन दिनों काॅल मर्जिंग स्कैम से हो रहा है लोगों के साथ लाखों-करोड़ों का फ्राॅड. जानें कैसे बचना है इससे.

Call Merging Scam: आजकल सोशल मीडिया पर बहुत से स्कैम देखने को मिल रहे हैं. जिनमें फंसाकर लोगों से लाखों करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों की जरा सी लापरवाही के चलते उनका बैंक अकाउंट खाली हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में डिजिटल अरेस्ट स्कैम से कई लोगों ने घर पर बैठे बिठाए करोड़ों गंवा दिए. अब मार्केट में एक और नया स्कैम आया है.
जिसे कॉल मर्जिंग स्कैम भी कहा जा रहा है. इस स्कैम में ठग आपसे कॉल करके कहता है "रुको मैं आपकी उनसे बात करवाता हूं." और इसके बाद आपके नंबर पर कॉल आता है. उसे मर्ज करने के लिए कहता है. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं. आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है यह स्कैम.
काॅल पर बात करने की कहकर हो रहा स्कैम
पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से ठगी हो रही है. जिसमें लोगों का फंसाकर उनको लाखों-करोड़ों रुपयों की चपत लगाई जा रही है. इन दिनों एक नया स्कैम सामने आया है. जिसमें लोगों को काॅल पर उलझाकर ही स्कैम को अंजाम दे दिया जा रहा है. इस स्कैम को काॅल मर्जिंग स्कैम का नाम भी दिया जा रहा है. इस स्कैम में स्कैमर आपको कॉल करके आप जान-पहचान वाले का नाम लेता है.
यह भी पढ़ें: ना रजिस्ट्रेशन हुआ ना वेरिफिकेशन, दिल्ली में महिलाओं को कितने महीने बाद मिलेंगे 2500 रुपये?
और आपसे कहता है उस व्यक्ति ने आपसे बात करने के लिए कहा है. और आपसे कुछ काम करवाने के कहता है. इतने में ही आपके फोन पर दूसरा काॅल आने लगता है. और वह व्यक्ति कहता है वह उसी व्यक्ति का कॉल है. जिसने आपका नबंर उस स्कैमर को दिया. और वह आपसे उससे बात करने के लिए कॉल उठाकर मर्ज करने के लिए कहता है. जैसे ही आप काॅल उठाकर मर्ज करते हैं. आपके खाते से पैसे उड़ जाते हैं.
कैसे हो रहा है यह स्कैम?
दरअसल जब आप स्कैमर से कॉल पर बात कर रहे होते हैं. उस वक्त जो दूसरा कॉल आता है. वह किसी व्यक्ति का नहीं होता. बल्कि आपकी ओटीपी के लिए कॉल आया होता है. बता दें ओटीपी के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. एक टेक्स्ट मैसेज और एक कॉल, कॉल पर ऑटोमेटेड वॉइस जेनरेटेड ओटीपी सुनाई देती है. जो कि आप भी सुनते हैं. और स्कैमर भी जितने में आप कुछ समझ पाते हैं. इतने में स्कैमर आपकी ओटीपी दर्ज करके आपके अकाउंट खाली कर देता है.
यह भी पढ़ें: क्या दूसरी शादी करने पर पहले पति की संपत्ति पर भी रहता है महिला का अधिकार? ये है जवाब
बचने के लिए क्या करें?
ऐसे मौकों पर समझदारी ही आपको इस तरह के स्कैम से बचाती है.जब भी आपको इस तरह का कॉल आए तो कभी भी किसी तीसरे कॉल को मर्ज ना करें. जैसे ही कोई आपसे कॉल मर्ज करने की कहे आप तुरंत कॉल काट कर उस नंबर से आए कॉल की कंप्लेंट साइबर क्राइम में कर दें.
यह भी पढ़ें: यूपीएस में किसे भरना होगा कौन सा वाला फॉर्म, पेंशन में कितना मिलेगा फायदा- हर सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
