क्या आप प्लेटफॉर्म टिकट पर भी कर सकते हैं यात्रा? ये रहा जवाब
कभी आप रेलवे की बुकिंग करते हैं तो टिकट भी नहीं मिल पाती. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप प्लेटफार्म टिकट लेकर के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. कैसे और क्या करना है इसके लिए आइये जानते हैं
लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते रहते हैं और शहर जब दूर होता है. तो ऐसे में लोग अमूमन ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन में जाने के लिए बेहतर विकल्प होता है. रिजर्वेशन करवा लेना ताकि भीड़ में धक्के खाकर ना जाना पड़े. लेकिन भारत में कई ऐसे लोग हैं जो रिजर्वेशन नहीं करवा पाते. उन्हें जनरल डिब्बे में सामान्य टिकट लेकर जाना पड़ता है. तो कई लोग बिना टिकट के भी सफर करते हैं. लेकिन पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार अगर आप किसी को स्टेशन पर छोड़ने भी जा रहे हैं. तो उसके लिए आपको प्लेटफार्म टिकट लेना होता है. लेकिन क्या प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा भी की जा सकती है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं नियाम.
प्लेटफार्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा
कुछ सफर हमें पहले से ही पता होता है. तय करने होते हैं तो हम उनकी प्लानिंग पहले ही कर लेते हैं. लेकिन कुछ सफर अचानक ही जिंदगी में सामने आ जाते हैं. उनके लिए हम तैयार नहीं होते. तो ऐसे में अगर उनके लिए रेलवे की बुकिंग करते हैं तो टिकट भी नहीं मिल पाती. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप प्लेटफार्म टिकट लेकर के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. उसके लिए आपको आप जहां से जा रहे हैं वहां से प्लेटफार्म टिकट लेना है. उसके बाद आपको टीटीई के पास जाकर जहां तक आप जा रहे हैं वहां तक का टिकट बनवा लेना है. इससे होगा यह आप सफर कर पाएंगे और आपको आगे कोई परेशानी नहीं होगी. समान्य तौर पर टिकट बनाने के बाद टीटीई कोच में खाली सीट आपको दे देता है. लेकिन कभी कभार सीट खाली नहीं होती तो ऐसे में फिर आपको खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है.
बिना टिकट चढ़ गए तो नुकसान होगा
कभी कभार लोग बिना कोई भी टिकट लिए ट्रेन में घुस जाते हैं. ऐसे में फिर उनको बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. जब आप बिना टिकट के आप सफर करते हुए पकड़े जाते हैं. तो टीटीई आपसे ढाई सौ रुपए का जुर्माना वसूलता है. इसके साथ ही आपसे टिकट की पूरी कीमत भी ली जाती है. जिस कोच में आप चढ़े हैं उस कोच के हिसाब से आपसे किराया लिया जाता है. अगर आपने प्लेटफार्म टिकट ली है और वह आपसे खो गई है तो फिर इसमें आपको नुकसान हो सकता है. क्योंकि आपके पास ऐसे में कोई सबूत नहीं होगा कि आपने प्लेटफार्म टिकट ली थी. हालांकि अब कई सुविधाएं डिजिटल हो चुकी हैं. आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPI Down: यूपीआई नहीं कर रहा काम तो कैसे करें डिजिटल पेमेंट? बेहद काम आएंगे ये तरीके