Using AC By Solar Panel: गर्मियों का मौसम आ चुका है. अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. और अभी तो अप्रैल के बाद मई, जून जुलाई के महीने भी है. जहां भीषण गर्मी पड़ेगी. गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का सहारा लेते हैं.
ऐसे में गर्मी से तो बच जाते हैं लेकिन फिर बिजली का बिल कमर तोड़ देता है. इसलिए लोग अब एसी चलाने के लिए सोलर पैनल का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. क्या सोलर पैनल पर एसी चलाई जा सकती है.क्या इस तरह बिजली का बिल बचाया जा सकता है चलिए जानते हैं.
सोलर पैनल पर चल सकती है एसी
बिजली का बिल बचाने के सबसे अच्छा तरीका है घर पर सोलर पैनल का इस्तेमाल करना. लेकिन गर्मियों के मौसम में क्या सोलर पैनल के जरिए इतनी बिजली पैदा की जा सकती है. जिस पर घरों में ऐसी भी चलाया जा सके. तो बता दे इसका जवाब हां है. लेकिन आपको इसी की बिजली खपत के अनुसार ही घर पर सोलर पैनल लगाना होगा
जैसे अगर बात की जाए तो सामान्य तौर पर लोग घरों में डेढ़ टन का एसी चलाते हैं. जो कि करीब 840 वॉट बिजली प्रति घंटे की खपत करता है. ऐसे में अगर आप डेढ़ दिन का इसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कम से कम 10 सोलर पैनलों की आवश्यकता पड़ेगी.
इतने वॉट का होना चाहिए एक पैनल
सोलर पैनल से एसी का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि सोलर पैनल द्वारा इतनी ऊर्जा पैदा हो सके. जितनी एसी की खपत हो. इसके लिए आपको ध्यान देना होगा कि आपका सोलर पैनल कितनी वॉट का है.
डेढ़ टन की एसी के इस्तेमाल के लिए आपको 10 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. यह सभी सोलर पैनल ढाई सौ वॉट के होना जरूरी है. या फिर आप इनकी जगह एक बड़ा सोलर पैनल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कंटेंट चोरी करने पर लग सकता है लाखों का जुर्माना, इस बात को लेकर रहें सावधान