Metro Coach Booking: डेस्टिनेशन वेडिंग या कहीं घूमने जाने के लिए आप ट्रेन में पूरा एक कोच रिजर्व करवा सकते हैं. इसके लिए IRCTC फुल टैरिफ रेट या FTR सर्विस प्रदान करता है, जिसके जरिए आप पूरे कोच या ट्रेन तक को रिजर्व करवा सकते हैं. लेकिन एक सवाल है जो कई लोगों के मन में उठता है और वो ये है कि क्या मेट्रो के कोच को भी भारतीय रेल की तरह शादी पार्टी के लिए बुक कराया जा सकता है?
दिल्ली मेट्रो के कोच को कर सकते हैं बुक लेकिन...
अगर आपको भी मेट्रो में आने जाने के लिए पूरा कोच बुक कराना हो तो आप इसे बिल्कुल करा सकते हैं. जी हां, भारतीय रेल की तरह दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने यात्रियों को ये सुविधा देता है. हालांकि दिल्ली मेट्रो यह सुविधा केवल पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चे और दिव्यांगों के लिए स्कूल चलाने वाले एनजीओ को ही देता है, जिसका कुल किराया 30 से 50 हजार रुपये तक होता है. बुकिंग के दौरान एक कोच में अधिकतम 50 लोगों को आने की अनुमति होती है और इसी के साथ दिल्ली मेट्रो कोच बुकिंग के साथ दो लोग भी मुहैया कराती है जो साफ सफाई और गाइड करने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, नवंबर के लिए रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें
NMRC देता है शादी पार्टी के लिए मेट्रो के कोच
हालांकि 2020 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा था कि अब कोई भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो को शादी पार्टी और बर्थडे पार्टी के लिए बुक कर सकता है. जिसके लिए उसे 15 दिन पहले एक आवेदन देना होगा जो पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा. इस बुकिंग की पुष्टि जब एनएमआरसी कर लेगा तो उसके बाद आवेदक को लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा जो पांच हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये प्रति घंटे प्रति मेट्रो कोच के हिसाब के अलग-अलग होगा. इसके अलावा आवेदकों को मेट्रो के नियमों का पालन भी करना होगा.
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को मिलेंगे पांच हजार रुपये, सीएम ने दे दिया बड़ा अपडेट