क्या डोमेस्टिक कनेक्शन से ही चार्ज कर सकते हैं ईवी कार, कितने रुपये की पड़ती है यूनिट?
EV Charging On Domestic Connection: कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है क्या डोमेस्टिक कनेक्शन से ही अपनी ईवी कार चार्ज कर सकते हैं. चलिए बताते हैं कितने रुपये की पड़ेगी एक यूनिट.
EV Charging On Domestic Connection: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते अब बहुत से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख कर चुके हैं. भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी मुहैया करवाती है. सामान्य तौर पर बात की जाए तो एक इलेक्ट्रिक वाहन यानी ईवी एक बार चार्ज में 150 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
हालांकि कुछ कंपनियों की ईवी इससे भी ज्यादा दूरी तक का सफर तय कर सकती हैं. ईवी कार की बैटरी डाउन होने के बाद आप उसे चार्जिंग स्टेशन ले जाकर चार्ज कर सकते हैं. हर बड़े शहर में कई चार्जिंग स्टेशंस बने हुए होते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है क्या डोमेस्टिक कनेक्शन से ही अपनी ईवी कार चार्ज कर सकते हैं. चलिए बताते हैं कितने रुपये की पड़ेगी एक यूनिट.
डोमेस्टिक कनेक्शन से चार्ज कर सकते हैं ईवी कार?
कोई भी अगर चाहे तो घरेलू कनेक्शन से अपनी पर्सनल ईवी कार चार्ज कर सकता है. लेकिन घरेलू कनेक्शन पर सिर्फ पर्सनल ईवी कार ही चार्ज हो सकती है. कमर्शियल ईवी कार चार्ज करने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. लेकिन आपको ईवी कार चार्ज करने से पहले उसके लिए पूरी व्यवस्था करनी होगी. यानी आपको उसके लिए हेवी साॅकेट की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इस तारीख तक ठीक होंगी राशन कार्ड की गलतियां, तुरंत कराएं काम वरना...
क्योंकि अगर आप हल्के साॅकेट से चार्ज करेंगे तो साॅकेट खराब होने का खतरा रहता है. और चार्जिंग सही से नहीं हो पाएगी. सामान्य तौर पर एक ईवी कार को चार्जिंग के लिए 6-12 घंटे लग जाते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो घर पर अलग से ईवी कार चार्जिंग के लिए व्यवस्था करवा सकते हैं. इसके लिए अलग से बोर्ड लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OYO में कपल्स को दिखाना होगा रिलेशन सर्टिफिकेट, जानें ये कहां से बनवा सकते हैं आप
कितना होता है एक यूनिट का चार्ज?
अगर आप चार्जिंग स्टेशन पर जाकर ईवी कार चार्ज करवाते हैं. तो इसके लिए आपको औसतन 2 रुपये से लेकर 9 रुपये तक हो सकता है. वहीं अगर आप घरेलू कनेक्शन पर ईवी कार चार्ज करते हैं. तो आपको तय दर से कीमत पर चार्ज कर सकते हैं. अलग-अलग राज्यों में एक बिजली यूनिट की अलग-अलग है. उत्तर प्रदेश में एक यूनिट के लिए 6.50 रुपये चुकाने होते हैं. सामान्य तौर पर एक ईवी कार को फुल चार्ज करने के लिए 8 घंटे का समय लगता है. इसमें तकरीबन 30 यूनिट बिजली की खपत होती है. वहीं अगर बैटरी बड़ी है तो इसके लिए ज्यादा समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: PAN 2.0 का क्यूआर कोड पाने का क्या है आसान तरीका, ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं अपना एड्रेस?