कार में गाने बजाने से भी हो सकता है आपका चालान? जान लीजिए इसे लेकर नियम
अगर आप गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुन रहे हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनना नियमों के खिलाफ है.
What Is Rule On Playing Music In Car: आपने अक्सर कारों में गाने बजते सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप अपनी गाड़ी में गाने सुन रहे हैं तो आपका चालान हो सकता है? दरअसल अगर आप गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुन रहे हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनना नियमों के खिलाफ है.
मोटर व्हीकल एक्ट के नियम क्या कहते हैं?
मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 39/192 के मुताबिक, प्रेशर हॉर्न बजाने पर 10,000 रुपये का चालान कट सकता है. वहीं, साइलेंस जोन में हॉर्न बजाने पर 2,000 रुपये का चालान हो सकता है. इसके अलावा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या हैंड्स फ्री उपकरणों का इस्तेमाल करना अपराध है. साथ ही आपको महज नेविगेशन के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होती है.
ये भी पढ़ें-
फास्टैग में नहीं है बैलेंस तो क्या बाद में देने वाला भी है कोई विकल्प? जान लीजिए जवाब
अगर आपका चालान होता है तो चालान की रकम...
अब सवाल है कि अगर आपका चालान होता है तो चालान की रकम कितनों दिनों में जमा करनी होती है? दरअसल अगर आपका चालान होता है तो चालान की रकम 90 दिनों के अंदर जमा करानी होती है, लेकिन अगर आपने 90 दिनों के अंदर अपना चालान जमा नहीं किया तो क्या होगा?
ये भी पढ़ें-
40 साल की नौकरी के बाद EPFO से कितनी मिलेगी पेंशन? जान लीजिए अपने काम की बात
इसका जवाब है अगर आपने 90 दिनों के अंदर अपना चालान जमा नहीं किया तो आपकी गाड़ी ब्लैकलिस्ट हो सकती है. इसके अलावा अगर चालान की रकम जमा नहीं होती, तो मामला कोर्ट में जाएगा. वहीं, अगर मामला कोर्ट में गया तो आपकी मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
चुनाव नतीजों के बाद इन दो राज्यों में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने इतना मिलेगा पैसा