Car Fire Insurance: जिंदगी में कब कौन सा हादसा हो जाए इस बात को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. इसीलिए लोग अक्सर घटनाओं से दुर्घटनाओं से बचने के लिए इंश्योरेंस का सहारा लेते हैं. कार भी इंसान के जीवन का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुकी है. जितने भी लोग कर लेते हैं कार का इंश्योरेंस अप टू डेट रखते हैं. कोई भी भले अपना हेल्थ इंश्योरेंस करना भूल जाए. लेकिन कार का इंश्योरेंस करना नहीं भूलता.


कार का  इंश्योरेंस आपको भविष्य में भारी इंसान से बचाता है. अक्सर कारों का एक्सीडेंट हो जाता है तो ऐसे में आप इंश्योरेंस क्लेम करके होने वाले खर्चे से बच सकते हैं. हाल ही में कार में आग लगने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कार में आग लगने से कितना हो सकता है नुकसान और इसको लेकर क्या होती है इंश्योरेंस की पॉलिसी चलिए जानते हैं. 


बीच सड़क कार में आग लग जाए होगा भारी नुकसान


अगर आप सफर में कहीं जा रहे हो और बीच सड़क पर आपकी कार में आग लग जाए. तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक तो बीच सड़क पर आपको मदद मिलने में देर हो सकती है. दूसरा आपके पास आग बुझाने के लिए आसपास पर्याप्त संसाधन भी मौजूद नहीं हो सकते.


ऐसे में आपको अपनी जान बचाना सबसे जरूरी होता है. वहीं अगर कर की बात की जाए. तो वह पूरी जल सकती है. अक्सर सड़कों पर कार में आग लगने वाले हादसों देखा गया है कि कार पूरी तरह चलकर स्टील का ढांचा बनकर रह जाती हैं. ऐसे में अगर आपकी कार का इंश्योरेंस होगा तो आप नुकसान से बच सकते हैं.  


कार के आग हादसे में मिलेगा इंश्योरेंस? 


भारत में कोई भी कार लेता है. तो उसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना जरूरी होता है. भारत सरकार ने इसे मैंडेटरी किया हुआ है. लेकिन इसमें अगर कार में आपकी गलती से आग लगती है. तो फिर आपको इंश्योरेंस की पाॅलिसी मिलने में दिक्कत हो सकती है. जैसे अगर शॉर्ट सर्किट या फिर आपने कोई गलती की हो जैसे कार में सिगरेट पीने की वजह से आग लगी हो तो आपको इंश्योरेंस का क्लेम लेने में मुश्किल होगी. 


लेकिन अगर आपने कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ली है. तो फिर आपको किसी भी प्रकार की आग लगने पर इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा. कंप्रिहेंसिव पॉलिसी में आपको हर तरह के डैमेज का कवर मिलता है इसमें एक्सीडेंट कवर से लेकर नेचुरल डिजास्टर, चोरी होना और आग लगा इनमें भी क्लेम दिए जाने का प्रावधान होता है. 


यह भी पढे़ं: एक साल तक इस्तेमाल नहीं किया आयुष्मान कार्ड तो क्या हो जाएगा एक्सपायर? जानें इस सवाल का जवाब