कार पार्किंग को लेकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से कई बार लोग अपनी गाड़ी को नो पार्किंग वाले एरिया में जाकर खड़ी कर देते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उनकी कार को उठाकर ले जाते हैं. क्योंकि नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करना गलत होता है. कई बार तो नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना भी लगता है. अक्सर गाड़ी टो करते हुए इस पर डेंट भी लग जाता है या ये डैमेज हो जाती है.
गाड़ी डैमेज होने पर क्या करें
अगर ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी उठा कर ले जाते हैं और उनकी लापरवाही के कारण अगर आपकी गाड़ी डैमेज हो जाती है, तो क्या इसका जुर्माना ट्रैफिक पुलिस देगी? आइए जानते हैं इसके बारे में.... कई बार नो पार्किंग वाली जगह से गाड़ी उठाते वक्त गाड़ी डैमेज हो जाती है. ऐसे में गाड़ी के मालिक को नुकसान झेलना पड़ता है.
कौन भरेगा मुआवजा
बता दें कि अगर पुलिस ने जिस गाड़ी को उठाया है उसे किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो इसका मुआवजा गाड़ी उठाने वाली कंपनी या फिर पुलिस डिपार्टमेंट को भरना पड़ेगा. गाड़ी उठते वक्त अगर उसमें कोई डैमेज हो जाता है, तो गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी पर निर्भर करता है कि इसे इंश्योरेंस क्लेम में कवर किया जाएगा या नहीं. अगर इंश्योरेंस पॉलिसी गाड़ी के नुकसान की भरपाई नहीं करती है, तो आप अदालत में अपील कर सकते हैं.
गाड़ी के नुकसान की भरपाई
वैसे कानूनी रूप से गाड़ी को नो पार्किंग वाली जगह पर खड़ा करना गलत माना गया है. लेकिन गाड़ी उठते वक्त अगर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से आपकी गाड़ी डैमेज होती है, तो इसके लिए गाड़ी उठाने वाली कंपनी से मुआवजा वसूल किया जा सकता है. इस तरीके से आप अपनी गाड़ी के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. मुआवजा पाने के लिए आपको नुकसान का ठोस सबूत साबित करना होगा जैसे कि कुछ तस्वीरें वीडियो या गवाहों के बयान आदि.