Car Insurance: मानसून में दस्तक दे दी है. भारत के कई राज्यों में आप काफी बारिश देखने को मिल रही है. कुछ जगह तो बारिश का आलम यह है कि सड़कों पर खूब पानी जमा हो गया है. तो कई जगह बारिश इतनी हुई है कि वहां बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है. आपने अक्सर देखा होगा जब बहुत बारिश होती है और खूब पानी भर जाता है तो कारें बहने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो देखने को मिले हैं.


भारी बारिश के बाद खूब पानी जमा हो गया है और जिसके चलते सड़कों पर खड़ी करें पानी में बहती हुई दिखाई दे रही है. ऐसी स्थिति में लोगों के मन में सवाल आता है क्या कार बह जाने पर इंश्योरेंस मिलता है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस तरह की स्थिति में इंश्योरेंस का प्रावधान. 


कार बह जाने पर मिलता है इंश्योरेंस


कार इंश्योरेंस तीन तरह के होते हैं. जिनमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, ओन डैमेज इंश्योरेंस और कंप्रीहेंशिव इंश्योरेंस होता है. सामान्य तौर पर लोग कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाते हैं. लेकिन अगर किसी को प्राकृतिक आपदाओं जिनमें बाढ़ शामिल है. चोरी की घटना शामिल है. इन सभी के चलते कार को नुकसान होने की स्थिति में आपको तभी लाभ मिल पाता है. जब आपने कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ली हो. इसमें आपको खराब मौसम की वजह से गाड़ी को अगर कोई नुकसान होता है.


तो फिर आपको उसे रिप्लेस करवाने के लिए इंश्योंरेंस कवर दिया जाता है. इसीलिए जब आप कार इंश्योरेंस लें तो सबसे पहले इस बात को जरुर चेक कर लें कि बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से कार को होने वाले नुकसान के लिए आपको कवर मिलेगा या नहीं.  अगर आप कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो फिर चाहे एक्सीडेंट हो या फिर कोई प्राकृतिक आपदा हो आप आर्थिक नुकसान से बच जाते हैं.


इंश्योरेंस लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान 


आपको इंश्योरेंस आपके शहर के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता है जैसे बाढ़ बारिश या भूस्खलन. तो फिर आपको कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए जाना चाहिए. इसके साथ ही आपको स्टैंडर्ड कंप्रिहेंसिव पॉलिसी, जीरो डिप्रेशिएशन और इंजन प्रोटेक्शन कवर जैसे ऐड ऑन इंश्योरेंस भी लेने चाहिए. 


क्योंकि बारिश के चलते या किसी और चीज के चलते अगर आपका  इंजन खराब हो जाता है तो आपको बड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि उसमें काफी पैसे लग जाते हैं. इसीलिए आप अलग से इंजन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस ऐड ऑन करवा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन के खाने में मिले कीड़ा तो कैसे कर सकते हैं शिकायत? तुरंत होगी कार्रवाई