भारत में कितनी तरह की हैं कार इंश्योरेंस पॉलिसी, आसान शब्दों में समझिए हर टर्म का मतलब
भारत में मुख्य रूप से 3 तरह की बीमा पॉलिसी होती हैं, जिनका सबसे ज्यादा उपयोग वाहन मालिक करते हैं, आज हम आपको यही बताएंगे कि भारत में कौन-कौन सी वाहन बीमा पॉलिसी की जाती हैं.
![भारत में कितनी तरह की हैं कार इंश्योरेंस पॉलिसी, आसान शब्दों में समझिए हर टर्म का मतलब Car insurance in india three types of insurance policies which comprehensive policy is more popular abpp भारत में कितनी तरह की हैं कार इंश्योरेंस पॉलिसी, आसान शब्दों में समझिए हर टर्म का मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/0f8cb8086ae25ab0956018414ded8fe31715078960952855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में सैकड़ों तरीके के कार इंश्योरेंस मौजूद हैं, जिसके चलते लोगों को सही बीमा पॉलिसी लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, भारत में कार मालिक को अपनी गाड़ी का बीमा करना अनिवार्य है. अगर आपने कोई कार खरीदी है या फिर आपके पुराने वाहन का इंश्योरेंस खत्म हो चुका है तो यहां हम आपको बताएंगे कि भारत में कितने तरह की कार बीमा पॉलिसी होती हैं.
किसी भी कार इंश्योरेंस प्लान को चुनने से पहले मार्केट में उपलब्ध अन्य प्लान की तुलना करनी चाहिए. यह आपके खोज को कम कर देगी. आइए जानते हैं कितनी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं.
थर्ड पार्टी बीमा
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत भारत में थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है, यदि आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये बीमा पॉलिसी आपको अनिवार्य रूप से खरीदनी होगी, थर्ड पार्टी बीमा किसी थर्ड पार्टी वाहन, संपत्ति को हुए नुकसान या आपकी कार से जुड़ी दुर्घटना के परिणामस्वरूप होने वाली किसी शारीरिक चोट या मृत्यु के लिए कवरेज देती है. आपको बता दें कि थर्ड पार्टी बीमा आपकी गाड़ी को हुए नुकसान या फिर आपको हुई किसी भी शारीरिक चोट के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता.
ऑन डेमेज इंश्योरेंस पॉलिसी
ऑन डेमेज इंश्योरेंस पॉलिसी देश में कानूनी तौर पर मान्य तो नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए यह एक ऐसी कस्टमाइज्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें आपको और आपके इंश्योर्ड वाहन की टूट-फूट और नुकसान की भरपाई के लिए बनाया गया है, उदाहरण के लिए, अगर आपकी पार्किंग मे खड़ी कार के साथ कोई दूसरी कार आकर टकरा जाती है, तो ऐसी स्थिति में ओन डैमेज कार इंश्योरेंस आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकता है. इस पॉलिसी से आप और भी कई तरह के फायदे उठा सकते हैं.
व्यापक बीमा या फिर कॉम्प्रिहेन्सिव पॉलिसी
कॉम्प्रिहेन्सिव इंश्योरेंस सबसे विश्वसनीय कार बीमा पॉलिसियों में से एक है, जिसे वाहन मालिक चुनते हैं, इस प्रकार की बीमा पॉलिसी थर्ड पार्टी की देनदारी और आपकी अपनी कार को हुए नुकसान दोनों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत वाहन स्वामी को खुद का और थर्ड पार्टी दोनों के लिए कवरेज मिल जाता है. यह पॉलिसी वाहन मालिक को चोरी, आग, प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है, इसे सरकार की तरफ से अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन Comprehensive insurance सबसे बेहतर ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: UPI Payment: क्या बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से कर सकते हैं पेमेंट, जानें क्या है तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)