किस केस में नहीं मिलता है कार का इंश्योरेंस? जान लीजिए अपने काम की ये बात
Car Insurance Tips:कुछ केस ऐसे भी होते हैं जहां आपको कार में हुई डैमेज या खराबी के पूरे पैसे खुद देने होते हैं. कंपनी आपको एक भी पैसे का क्लेम का नहीं देती. जानें किन मौकों पर आपको क्लेम नहीं मिलेगा.
Car Insurance Tips: जितने भी लोग कार खरीदते हैं. सभी लोग कर इंश्योरेंस लेते हैं. और अब तो भारत यह मैंडेटरी कर दिया गया है. नई गाड़ी खरीदने के साथ ही उसका इंश्योरेंस भी हो जाता है. लेकिन जब आप कार इंश्योरेंस लेने तो आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए. जैसे कि कार इंश्योरेंस का कवर क्या-क्या है. यानी कर इंश्योरेंस में कौन सी चीज कवर होती हैं. किन चीजों का आपको इंश्योरेंस दिया जाता है किन चीजों का नहीं.
अक्सर लोगों को लगता है कि उन्होंने कार इंश्योरेंस करवा लिया है. तो कार में आ रही हर खराबी का उन्हें क्लेम मिलेगा. अगर आपको भी यही लगता है. तो बता दें ऐसा नहीं होता. कुछ केस ऐसे भी होते हैं जहां आपको खराबी के पूरे पैसे खुद देने होते हैं. कंपनी आपको एक भी पैसे का क्लेम का नहीं देती. फिर चाहे आपने इंश्योरेंस की कंप्रिहेंसिव पॉलिसी या फिर जीरो डिप्रेशिएशन पॉलिसी ले रखी हो. चलिए बताते हैं किन मौकों पर आपको क्लेम नहीं मिल पाता.
इन केसों में नहीं मिलेगा कोई क्लेम
मैकेनिकल खराबी- अगर आपकी गाड़ी चलते-चलते एकदम से बंद पड़ गई हैय या फिर कार के इंजन में या फिर ट्रांसमिशन में या कार के किसी और इलेक्ट्रिकल पार्ट में कोई खराबी आई है. तो फिर इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आपको क्लेम के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया जाएगा.
टायर घिसने पर - कोई भी गाड़ी चलाता है. तो गाड़ी के टायर घिसते हैं और उसके साथ ही ब्रेक पैड्स भी घिस जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहें टायर घिसने के लिए कंपनी से क्लेम मांग ले. और ब्रेक पैड्स के लिए मांग ले. तो बता दें इस केस में आपको कुछ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या लोकल ट्रेन के टिकट में भी शामिल होता है इंश्योरेंस का पैसा? जान लीजिए काम की बात
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर - अगर आप शराब के गाड़ी चला रहे हैं और गाड़ी को ले जाकर कहीं ठोक दे रहे हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी डैमेज हो जाती है. तो फिर कंपनी की ओर से आपको इंश्योरेंस का कोई पैसा नहीं दिया जाएगा. ऐसे मौके पर आपको खुद ही अपने रुपयों से गाड़ी ठीक करवानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: 18 साल की लड़कियों के खाते में कैसे आएंगे मंईयां सम्मान योजना के पैसे? करना होगा ये काम
बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग - ड्राइविंग करने के लिए जो गाड़ी चलाता है उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. अगर आपकी गाड़ी कोई ऐसा व्यक्ति चल रहा है जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. और आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. और आप इसके लिए क्लेम करते हैं तो फिर आपको कंपनी की ओर से कोई पैसे नहीं दिए जाएंगे. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें.
बीमा पॉलिसी की शर्तें न मानना - कार इंश्योरेंस जब आप लेते हैं. तब आपको कंपनी पॉलिसी देते वक्त कुछ शर्ते भी रखती है. जो आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी में लिखी होती है. अगर आप उन शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो फिर आपको इंश्योरेंस का क्लेम नहीं मिलता.
यह भी पढ़ेें: होम लोन के लिए को एप्लिकेंट साथ होने का क्या होता है असर, जानें इसके फायदे और नुकसान