Car Safety Tips In Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में खूब पानी भर गया है. सड़कों पर चलना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. और ऐसे मौसम में गाड़ी लेकर बाहर जाना तो और भी चुनौती भरा काम बन गया है. इस मौसम में आपकी जरा सी चूक आपको भारी पड़ सकती है.


कल यानी 13 सितंबर की देर रात फरीदाबाद से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया. जहां गाड़ी में फंसने के चलते दो व्यक्तियों की मौत हो गई. बारिश के मौसम में अगर आप भी यह गलती कर देते हैं. तो फिर आपकी जान पर भी खतरा बन सकता है. इसीलिए बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त कुछ बातों का आपको खास ध्यान रखना चाहिए. 


सड़क पर पानी भरा हो तो क्या करें?


मानसून के मौसम में शहर के कई ऐसे रास्ते होते हैं जहां पानी भर गया होता है. सबसे पहले तो आपकी कोशिश करनी चाहिए कि इन रास्तों को आप अवॉइड करें. अगर आप गलती से इन रास्तों पर आ गए हैं. तो आपको गाड़ी बिल्कुल स्लो कर लेनी चाहिए और गाड़ी आगे ले जाते वक्त यह देखना चाहिए की गाड़ी का अगला पहिया आप पानी में कितना डूब रहा है. अगर गाड़ी पानी में फंस गई है तो उसे पहले गियर में डालकर धीमी स्पीड करके बाहर निकालने की कोशिश करें. इस दौरान गाड़ी की स्पीड ज्यादा बढ़ाने की कोशिश ना करें. 


यह भी पढे़ं: दिल्ली में किन लोगों के घरों पर चल सकता है बुलडोजर, क्या आपको भी है डरने की जरूरत?


गाड़ी डूब जाए तो अपनाएं यह तरीके


अगर आप की कार बारिश के पानी में डूब गई है. तो फिर आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अगर आपकी कार में धीरे-धीरे पानी भरने लगा है. तो बेहतर यही होता है कि आप उससे तुरंत बाहर निकालने की कोशिश करें. क्योंकि अगर पानी कर के दरवाजे तक पहुंच जाएगा तो शॉर्ट सर्किट होने से कर बंद हो सकती है. या फिर ज्यादा पानी के चलते भी कर बंद हो सकती है. 


यह भी पढे़ं: जीपीएस सिस्टम आने के बाद फास्टैग का क्या होगा? जान लीजिए इस सवाल का जवाब


कार में पानी भरने के चलते कार लाॅक भी हो सकती है. अगर आपकी कार का शीशा नहीं खुल रहा है. तो उसे किसी हथौड़े से या फिर किसी दूसरी चीज से तोड़कर तुरंत बाहर निकलने का प्रयास करें. अगर आपकी कार में हथोड़ा या और कोई चीज मौजूद नहीं है. तो कार का हेड रेस्ट निकालें और उसके नीचे वाले हिस्से से शीशे को तोड़े और बाहर निकल आएं. जितनी जल्दी आप कार से बाहर आ जाएंगे. खतरा उतना ही कम हो जाएगा. 


यह भी पढे़ं: नया टैक्स रिजीम या फिर पुराना, इन तरीकों से पता करें आपके लिए कौन-सा बेस्ट?