Airlines Secret: फ्लाइट के जरिए कहीं भी कम समय में आना-जाना हो जाता है. एक छोटी से छोटी यात्रा के पीछे की मेहनत के बारे में शायद ही आपको पता होगा. ग्राउंड क्रू और केबिन क्रू से लेकर पायलट तक सभी, यात्रियों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. इसी कारण ये लोग बहुत सी ऐसी चीजें जानते हैं, जिनसे आम यात्री पूरी तरह अनजान होते हैं. एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करने वाले या काम कर चुके लोगों से जब उनके अनुभवों और टिप्स के बारे में पूछा गया तो कई ऐसी बातें पता चली, जिन्हे जान कर आप हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं...
प्लेन में मौत होने पर क्या होता है?
दरअसल, क्रू मेंबर्स ने अपने काम से जुड़ी जानकारी रेडिट पर साझा की. एक यूजर ने जब पूछा कि अगर मेडिकल इमरजेंसी के बाद किसी यात्री की प्लेन में मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाएगा? जवाब में एक यूजर लिखती हैं, 'मैं पहले UK की एक एयरलाइन के लिए काम कर चुकी हूं. मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ा प्रोटोकॉल है. कई कंपनियां इस स्थिति में शव को बाकी पैसेंजर से अलग फर्स्ट क्लास की सीट पर ले जाने को कहती हैं, क्योंकि उस श्रेणी में ज्यादा जगह होती है. फिर उन्हें वहां ले जाकर सम्मान के साथ कंबल से ढक दिया जाता है. वहीं, कई कंपनी विमान के पिछले हिस्से में शव को रख कर कंबल डालने को कहती हैं.'
मुफ्त में मिलता है खाना
एक ग्राउंड क्रू ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी दूसरे देशों से फ्लाइट आती है तो बचे हुए भोजन फेंकना पड़ता है, क्योंकि यह एक अंतर्राष्ट्रीय कचरा हो जाता है. कई बार यह खाना हमें ही दे दिया जाता था जो बहुत ही स्वादिष्ट होता था.'
वहीं, एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि फ्लाइट में फेमस लोगों की पहचान कैसे करते हैं. उन्होंने लिखा कि, 'हमारे पास सभी यात्रियों का सीट नंबर और पूरा नाम होता है. जब हम बोर हो होते हैं तो हम इन्हें गूगल पर सर्च करते हैं.'
हमेशा करें अपनी ट्रे-टेबल को साफ
प्लेन देखने में साफ सुथरे होते हैं, लेकिन उतना भी नहीं होते, जितना हम सोचते हैं. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया, 'सीट पर बैठने से पहले हमेशा ट्रे टेबल को जरूर साफ करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे कभी साफ नहीं किया जाता.'
यह भी पढ़ें - उबलकर बाहर क्यों गिरता है दूध, इसके उबलने से क्या होता है? इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां जानिए