Cash Withdraw: एटीएम कार्ड भूल गए हैं घर तो परेशान होने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही ऐसे निकाल सकते हैं कैश
UPI Cash Withdraw: कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वो बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं, ये तरीका काफी आसान और सिक्योर है. आप अगली बार बिना एटीएम के भी कैश निकाल सकते हैं.
UPI Cash Withdraw: डिजिटल दुनिया के इस दौर में सब कुछ इतना आसान हो चुका है कि जिस काम को करने में पहले कई घंटे लगते थे वो अब कुछ ही सेकेंड में पूरा हो जाता है. सबसे ज्यादा सहूलियत पैसे भेजने और कैश निकालने को लेकर मिली. अब किसी को पैसे भेजने हों तो यूपीआई से एक सेकेंड में आप ये काम कर सकते हैं, वहीं एटीएम से कैश भी तुरंत निकाल सकते हैं. आज हम आपको कैश निकालने का एक तरीका बता रहे हैं, जिसमें एटीएम कार्ड जेब में लेकर चलने की जरूरत नहीं है.
काफी कम लोगों को जानकारी
कुछ लोग जब मार्केट या फिर शॉपिंग के लिए निकलते हैं तो कई बार एटीएम कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं. ऐसे में वो परेशान होते हैं कि अब कैसे कैश निकालेंगे. ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बिना एटीएम के भी कैश निकाला जा सकता है. यही वजह है कि वो वापस एटीएम लेने घर आते हैं, जिससे उनका टाइम भी खर्च होता है और मेहनत भी दोगुनी हो जाती है.
ये है कैश निकालने का तरीका
- अब आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए आपकी जेब में आपका फोन होना चाहिए, आपके फोन में कोई भी यूपीआई ऐप जैसे- भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि होने चाहिए. अगर ये सब है तो आप एटीएम पर जा सकते हैं.
- सबसे पहले एटीएम पर जाकर आप बिना कार्ड के पैसे निकालने वाला विकल्प सलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको यूपीआई के जरिए अपनी पहचान बतानी होगी, अपना यूपीआई ऐप खोलकर आप सामने आए क्यूआर कोड को स्कैन करें.
- यूपीआई से आपका ऑथेंटिकेशन हो जाएगा और इसके बाद आप अपना कैश निकाल सकते हैं.
फ्रॉड से भी बचेंगे आप
यूपीआई से कैश निकालने का ये तरीका काफी सेफ भी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी कहा गया है कि बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालना सुरक्षित है, इससे आपके कार्ड की क्लोनिंग नहीं हो सकती है. यानी आप फ्रॉड से बच सकते हैं. अब आपको कभी कैश की जरूरत पड़े तो एटीएम जेब में रखने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ अपने फोन से ही ये काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ऐसे कमाई कर सकते हैं आप, इतने किलोवाट का लगेगा सोलर पैनल