Ayushman Bharat Yojana: भारत में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना काफी महंगा है, एक बार एडमिट होने के बाद कब लाखों रुपये का बिल बन जाता है आपको पता भी नहीं चलता, ऐसे में गरीब और आम लोगों के लिए ये काफी मुश्किल भरा होता है. लोगों को समझ नहीं आता है कि कैसे वो अपना पूरा इलाज कराएं. इसी वजह से केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई, जिसमें गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. आज हम आपको इसी आयुष्मान योजना के कुछ फायदे बता रहे हैं.
पांच लाख का कवर
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम में से एक है. जिसमें करोड़ों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें लोगों को पांच लाख रुपये तक कवर मिलता है. यानी प्राइवेट अस्पतालों में किसी बीमारी के इलाज में पांच लाख रुपये तक माफ होंगे, पांच लाख के बाद जो भी बिल आएगा वो आपको देना होगा. हालांकि सभी बड़े प्राइवेट अस्पताल योजना के तहत नहीं आते हैं.
परिवार की नहीं कोई सीमा
इस योजना के तहत आपका कितना भी बड़ा परिवार हो, हर किसी का इलाज हो सकता है. यानी परिवार की कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा इसमें उम्र की भी कोई सीमा नहीं होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का इलाज किया जा सकता है.
कैशलेस होता है इलाज
कई ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं, जिनमें आपको बाद में पैसे मिलते हैं और पहले आपको अपनी जेब से अस्पताल को पैसा चुकाना होता है. हालांकि आयुष्मान योजना में पूरा कैशलेस इलाज होता है. यानी अस्पताल में भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज होने तक आपको कोई पैसा नहीं देना होता है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण भारत से लेकर अर्बन इंडिया तक के लोग आते हैं. इसमें गरीब और अति पिछड़े वर्ग के लोग सबसे ज्यादा आते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को जोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें - देश के इस शहर में किराये पर रहना नहीं है आसान, हर महीने होता है इतना खर्च