(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE उड़ान योजना से कैसे आसमान छू सकती है बेटी? स्कीम का लाभ लेने के लिए जानें हर नियम और शर्त
इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में आज भी लड़कियों से ज्यादा लड़के नजर आते हैं. सरकार की CBSE उड़ान योजना के तहत इस अंतर को काफी काम किया जा रहा है. जानिए सीबीएसई उड़ान स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी.
भारत सरकार देश में बच्चियों की पढ़ाई के लिए उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. भारत में भी लड़के लड़कियों को लेकर कई जगह ऐसे हैं जहां भेदभाव किया जाता है. ऐसे में सरकार की इन योजनाओं से उसे भेदभाव को मिटाने में काफी मदद मिलती है. सरकार खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए ऐसी योजनाएं लाती है. जिससे जरूरतमंदों परिवारों की बच्चियों की मदद की जा सके. इसी तरह लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई स्कीम शुरू की है. जिसका नाम है सीबीएसई उड़ान स्कीम. आइये जानते है. क्या है इस स्कीम में और से लड़कियों को मिल सकता है लाभ.
ये हैं इस योजना में लाभ
इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में आज भी लड़कियों से ज्यादा लड़के नजर आते हैं. सरकार की CBSE उड़ान योजना के तहत इस अंतर को काफी काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में लड़कियों के एनरोलमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करने के लिए हजारों लड़कियों को मुफ्त में सहायता दी जाती है. उन्हें ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें पढ़ने के वीडियो के माध्यम से भी सिखाया जाता है. साथ ही पूरे भारत में इस योजना के तहत 60 सेंटरो पर वर्चुअल क्लासेस लगती हैं. इसमें लड़कियों को टैबलेट खरीदने के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है. साथ ही पढ़ाई के दौरान आने वाली किसी भी प्रॉब्लम को दूर किया जाता है.
कौन से सकता है?
इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों को कुछ पत्रताएं पूरी करनी होगी जैसे की क्लास 11th में नवोदय स्कूल केंद्रीय स्कूल या फिर राज्य केंद्र का कोई सरकारी स्कूल या सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करनी होगी. इसके साथ ही क्लास 10th में कम से कम 70% होना अनिवार्य है और साइंस और मैथ के सब्जेक्ट में 80 परसेंट नंबर होना भी जरूरी है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी भी लड़की के परिवार की सलाह इनकम 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
सीबीएसई उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और उड़ान स्कीम के पेज पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन से पहले सभी नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन का फॉर्म भर दें. फॉर्म भरने के बाद आपको पोर्टल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा. जो कि आपका रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर पर भी आएगा. इस योजना के लिए जो आवेदन कर रहा है उसके पास आधार कार्ड ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ माता पिता या गार्जियन का सालाना इनकम सर्टिफिकेट क्लास 10th और 11th की मार्कशीट कास्ट सर्टिफिकेट अगर जरूरी हो और बैंक अकाउंट की डिटेल्स.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी हो जाए तो बचने के लिए सबसे पहले करना पड़ेगा यह काम, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल