Trains Cancelled: सेंट्रल रेलवे के मेगा ब्लॉक लगाने से हुई हैं कई ट्रेनें कैंसिल, जानिए आखिर ये क्या होता है?
Trains Cancelled: मुंबई वासियों के लिए सेंट्रल रेलवे ने मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. सेंट्रल रेलवे ने सेवाओं पर मेगा ब्लॉक लगा दिया है. जिससे चलते कुल 63 घंटों के लिए ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी हुई है.
Trains Cancelled: भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे कई राज्य प्रभावित हैं. लोगों को गर्मियों से इन दिनों खासी दिक्कत हो रही है. इसी बीच मुंबई वासियों के लिए सेंट्रल रेलवे ने मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. गुरूवार आधी रात से सेंट्रल रेलवे ने रीजन की रेल सेवाओं पर मेगा ब्लॉक लगा दिया है. जिससे चलते कुल 63 घंटों के लिए ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी हुई है. रेलवे द्वारा क्यों लगाए जाते हैं मेगा ब्लॉक. क्या होता है इसका मतलब.चलिए आपको बताते हैं. इसकी जानकारी.
क्या होता है मेगा ब्लॉक?
रेलवे में अक्सर किसी न किसी स्टेशन में कुछ न कुछ मरम्मत का काम चल रहा होता है. इसके लिए रेलवे को स्टेशनों का कुछ हिस्सा या कुछ स्टेशनों को बंद करना पड़ता है. पर जब मरम्मत का यह काम एक बड़े पैमाने पर किया जाता है. तब इसके लिए मेगा ब्लॉक लगाया जाता है. इसमें रेलवे स्टेशनों पर पटरियों को जोड़ने से लेकर उनको बदलना तक शामिल होता है.
इसमें स्टेशन परिसर में मौजूद पुलों की मरम्मत का काम शामिल होता है. यानी रेलवे में अगर किसी मरम्मत काम के लिए ज्यादा समय लगने वाला होता है. तब रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है. तो वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाता है. जिसके लिए मेगा ब्लाॅक लगाया जाता है. इसके लिए रेलवे द्वारा पहले ही सूचना दे दी जाती है. ताकि यात्रियों को भी ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े.
क्यों लगाया गया है मेगा ब्लॉक?
सेंट्रल रेलव की ओर से 30 मई रात से लेकर 2 जून शाम 3:30 बजे तक के लिए मेगा ब्लॉक लगाया है. इस दौरान दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन और ठाणे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मरम्मत का काम किया जाना है. जानकारी के मुताबिक इन स्टेशनों पर बने प्लेटफार्मों को चौड़ा किया जा रहा है. इसीलिए रेलवे ने यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
कितनी ट्रेनें हैं कैंसिल?
सेंट्रल रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2 जून यानी रविवार को तकरीबन 235 ट्रेन कैंसिल रहेंगी. सेंट्रल रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि शुक्रवार यानी 31 मई से लेकर रविवार यानी 2 जून तक मेन और हार्बर लाइन्स पर टोटल 72 मेल-एक्सप्रेस के साथ 956 लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में कैसे मिलता है लाभ? साल में कितने रुपये तक का इलाज करा सकता है एक व्यक्ति