भारतीय रेलवे में हर दिन करीब ढाई करोड़ यात्री सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. पिछले कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में और स्टेशनों में काफी सकारात्मक बदलाव किए हैं. नया साल आने को है और इस नए साल से पहले ही केन्द्र सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान कर दिया है. भारत सरकार ने रेलवे में दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए एक नये मसौदा के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं. इसमें दिव्यांग जनों को रेल में सफर को सुविधा युक्त और आसान बनाने को काम किया गया है.  


दिव्यांगजनों को होगा फायदा


केंद्र सरकार ने नए साल से पहले ही भारतीय रेल में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए एक नए मसौदे के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार ने दिव्यांग जनों को रेल में सुविधायुक्त सफर के लिए नए नियमों को जोड़ने के लिए एक मसूदा तैयार किया है. जिसे रेलवे के नियमों में जोड़ने के बाद लागू किया जाएगा. इसके लिए फिलहाल लोक विभाग- विकलांग लोग (PwDs) ने इस मसौदे से जुड़े बाकी लोगों से और कार्यालयों से 29 जनवरी तक फीडबैक मांगा है. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए एक लंबी चौड़ी गाइडलाइंस तैयार की हैं जिसमें दिव्यांग यात्रियों के सफर की सुविधा के लिए सारी सहूलियत की बात की गई है. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए एक अलग से वेबसाइट बनाने का फैसला भी क्या है जिसमें दिव्यांग जनों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. 


अलग होंगी टिकट काउंटर समेत बाकी सुविधाएं


अभी जहां किसी दिव्यांग यात्री को टिकट लेने जाना पड़ता है. तो वह उस टिकट काउंटर से टिकट लेता था. जहां सामान्य यात्री टिकट लेते है. लेकिन रेलवे बोर्ड की नई गाइडलाइंस के तहत दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से टिकट काउंटर बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी. जिसका नाम होगा दिव्यांगजन सहायक . इसके साथ ही जो वेबसाइट बनाई जाएगी उसमें उनके लिए कैटरिंग की व्यवस्था भी होगी. वहीं एक मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा. स्टेशनों पर एक टेक्स्ट टू स्पीक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी लिखकर ऑडियो सुनाई देगा और बोलकर लिखा जा सकेगा. इसके साथ ही डिजिटल डिसप्ले लगाई जाएगी जिसमें साइन लैंग्वेज के भी ऑप्शन दिए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें:  अगर फ्लाइट लेट है या कैंसल हो गई तो एयरलाइंस से आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? जानें पूरी डिटेल