कार के शीशों में सनशेड लगाने पर भी होता है चालान, आज ही हो जाएं सावधान
Car Shed Rules: लोग धूप से बचने के लिए कार शेड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है इसके इस्तेमाल करने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं नियम.

Car Shed Rules: हर जगह के कुछ नियम, कायदे और कानून होते हैं. जो सभी को फॉलो करने होते हैं. इसी प्रकार जब सड़कों पर वाहन चलाए जाते हैं. तो उनके लिए भी कुछ नियम लागू किए गए हैं. जो सभी वाहन चालकों पर लागू होते हैं. इन नियमों का पालन नहीं किया गया. तो फिर आप पर कार्रवाई हो सकती है. ऐसा ही नियम है गाड़ी में ब्लैक फिल्म चढ़ाने को लेकर यानी कि कोई भी अपने कार के शीशे को काला नहीं करवा सकता.
हेइन दिनों भारत में गर्मियां है. ऐसे में कार चलते वक्त धूप शीशे से सीधी अंदर आती है. ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए कार शेड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसके इस्तेमाल करने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं नियम.
कार शेड लगाने पर हो सकता है जुर्माना
गर्मियों के मौसम में सामान्य तौर पर भी बाहर निकलना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. तो ऐसे में कार चलाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. धूप सीधे शीशे से पर करते हुए कार को गर्म करती है. ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए कार में कभी परदे लगवा लेते हैं.
तो कभी कार शेड लगवा लेते हैं. इसकी वजह से वो गर्मी से बच पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप कार में कार शेड लगाते हैं. तो फिर आपको चलाना देना पड़ सकता है. नियमों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस इसके लिए आप पर जुर्माना लगा सकती है.
क्या कहते हैं नियम?
मोटर वाहन नियम 1989 के मुताबिक किसी भी वाहन में खिड़कियों में कम से कम 50% पारदर्शिता होनी जरूरी है तो वहीं सामने की और कम से कम 70% पारदर्शिता होना जरूरी है होने जरूरी है. आप गाड़ी के अंदर ऐसी कोई भी चीज इस्तेमाल नहीं कर सकते जिनसे गाड़ी के अंदर का दृश्य बाधित हो. इन प्रबंध में ब्लैक ग्लास के साथ ही कार के अंदर खिड़कियों पर लगाए जाने वाले कार शेड भी शामिल है. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माना किया जा सकता है
यह भी पढ़ें: Aadhaar Address Update: आधार कार्ड में घर का पता बदलने पर कितने पैसे लगते हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

