Chhath Puja Train Tickets: भारत में आए दिन बहुत से त्यौहार मनाया जाते हैं. और यही वजह है कि भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है. भारत में फिलहाल नवरात्रि की धूम है. इसके बाद त्यौहार ही त्यौहार है. दिवाली और फिर छठ पूजा. भारत में जहां दिवाली सबसे बड़ा त्यौहार होता है. तो वहीं कुछ राज्यों में छठ पूजा का महत्व दिवाली से भी ज्यादा होता है.


इस साल छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाई जाएगी. बहुत से लोग जो घरों से दूर रह रहे होते हैं. छठ पूजा से पहले ही वह वापस अपने घर जाने का प्लान बना लेते हैं. इसके लिए कई लोग पहले से ही ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं. अगर आप भी छठ पूजा के लिए घर वापस जाना चाहते हैं. तो अभी बुक कर लें अपनी टिकट. इस तरह बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट बुक. 


छठ के लिए अभी बुक करें टिकट


छठ के पर्व के लिए अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं. उसके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते हैं. तो बेहतर है आप अभी से टिकट बुक करवा लें. क्योंकि बाद में आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस बेहद कम रह जाएंगे. आप घर बैठे ही छठ के लिए घर जाने को लेकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की रेल कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.  


इस तरह करें बुकिंग


इसके लिए आपको आईआरसीटीसी पर अकाउंट की जरूरत होती है. अगर आपका अकाउंट बना नहीं है तो पहले आपके रजिस्टर पर क्लिक करके अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद आपको एक यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड मिल जाएगा. नया अकाउंट बनाने के बाद आप लाॅगिन पर क्लिक करें उसमें अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ एक SMS से मिल जाएगी EPF में पैसा जमा होने की जानकारी, कंपनी के फ्रॉड का ऐसे लगेगा पता


इसके बाद आप अपने स्टेशन चुनें आपको कहां से कहां तक के लिए ट्रेन बुक करनी है. इसके साथ ही आप अपनी यात्रा के लिए तारीख सेलेक्ट करें. इसके बाद सर्च पर क्लिक कर दें. आपकी स्क्रीन के सामने ट्रेनों की एक लिस्ट आ जाएगी. जिसमें से आप अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रेन सेलेक्ट कर सकते हैं. वहां जाकर आपको अपना नाम, उम्र, फोन नंबर, बर्थ प्रेफरेंस यह सब जानकारी दर्ज करनी होगी.  इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और आपकी टिकट बुक हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर के दौरान डैमेज हो जाए बैग तो कैसे मिलता है मुआवजा? जानें क्या हैं नियम


रेलवे चलाता है स्पेशल ट्रेन


छठ पर्व खासतौर पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. छठ पूजा का इन क्षेत्रों के लोगों के लिए काफी महत्व होता है. और इस पर्व के लिए हर साल लाखों लोग जो घरों से बाहर रहते हैं. वह अपने घर लौटते हैं. कई बार बहुत से यात्रियों के होने के चलते रेलवे छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस साल भी रेलवे छठ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा. अगर आपको अभी टिकट नहीं मिल पाती है. तो फिर आप इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: अपने आधार कार्ड से परिवार के सदस्यों का आधार कैसे लिंक कर सकते हैं आप? ये रहा प्रोसेस