Railway Station Tips: दिवाली के बाद अब छठ का महापर्व मनाया जाएगा. भारत के कुछ हिस्सों में छठ का महत्व दिवाली से भी ज्यादा होता है. बहुत से लोग जो अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं. छठ मनाने के लिए वापस अपने घर जाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन के सहारे जाते हैं. लेकिन छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.


ट्रेनों में तो लोगों को जगह मिल नहीं रही. तो इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर इतनी भीड़ होने के चलते स्टेशन पर कितने समय पहले पहुंचना सही है. चलिए आपको बताते हैं. 


एक घंटे पहुचना सही


छठ के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अगर आप भी छठ के मौके पर वापस अपने घर जा रहे हैं. तो बेहतर यही है कि आप समय से पहले ही ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा जाएं. क्योंकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ होने की वजह से आपको रेलवे स्टेशन में एंट्री करना भी काफी मुश्किल हो जाएगा.


और ऐसे में अगर आप घर से देरी से निकलते हैं तो फिर आपकी ट्रेन मिस हो सकती है. या फिर आप नॉर्मली जब ट्रेन से सफर करते हैं उसे टाइम निकालते हैं तब भी आपकी ट्रेन में सो सकती है क्योंकि सामान्य समय पर रेलवे स्टेशनों पर इतनी भीड़ नहीं होती जितनी कि छठ के मौके पर देखने को मिलती है.  


यह भी पढ़ें: पुलिस अरेस्ट करने आए तो सबसे पहले करें ये काम, जान लीजिए अपने अधिकार


दिल्ली में 1 घंटे पहले एंट्री के लिए परमिशन


छठ के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में लोगों की सहूलियत के लिए नियमों में बदलाव कर दिया गया है. जहां रेलवे प्रशासन की ओर से अलग से सुविधा दी जा रही हैं रेलवे की ओर से 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. तो वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों के लिए अलग फैसेलिटीज मुहैया करवाई जा रहीं हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में आपकी सीट पर जबरन बैठने की हो रही है कोशिश? तुरंत इस नंबर पर करें शिकायत


छठ के समय लोगों की भारी भीड़ के चलते दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों को ट्रेन के टाइम से एक घंटा पहले ही प्लेटफार्म पर जाने की इजाजत रेलवे की ओर से दे दी गई है. ताकि लोग समय रहते ही अपनी ट्रेन पकड़ सकें. अगर आप भी छठ पर अपने घर जा रहे हैं तो बेहतर हैं आप एक से डेढ़ घंटा पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंचने का प्रयास करें. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लाडली बहनों पर चुनाव का क्या पड़ेगा असर? जान लें खाते में कब आएंगे पैसे