छठ पर बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म सीट? अपनाएं ये कमाल के टिप्स
Chhath Puja Bihar Trains: छठ पर बिहार जाने के लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यात्री इन तरीकों का इस्तेमाल करके कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
Chhath Puja Bihar Trains: अक्टूबर के महीने में एक के बाद एक त्यौहार पड़ने वाले हैं. जिनमें दिवाली और छठ पूजा का त्यौहार सबसे अहम है. वहीं भारत के कई हिस्सों में खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा को दिवाली से भी ज्यादा बड़े स्तर पर मनाया जाता है. जो लोग घर से बाहर रह रहे होते हैं. छठ मनाने के लिए वह सभी अपने घर वापस आने की तैयारी में होते हैं.
छठ के त्यौहार के लिए बहुत सारे लोग ट्रेन के जरिए ही अपने घर वापस जाते हैं. लेकिन छट मनाने के लिए बिहार जाने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अभी से ही सारी ट्रेनें फुल हैं. यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यात्री इन तरीकों का इस्तेमाल करके कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
कर सकते हैं विकल्प स्कीम का इस्तेमाल
ट्रेन में वेटिंग टिकट को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम चालू की है. साल 2015 में भारतीय रेलवे ने अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम यानी ATAS शुरू की थी. इस स्कीम को विकल्प स्कीम भी कहा जाता है. ट्रेन में बुकिंग करते वक्त ही आपको विकल्प स्कीम का ऑप्शन मिल जाता है. इसके तहत आप बुकिंग करते वक्त अन्य ट्रेनों में बुकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
इसमें आप कुल 7 ट्रेन चुन सकते हैं. अगर आपकी टिकट समय पर कंफर्म नहीं होती. तो फिर आपके द्वारा चुनी गई विकल्प स्कीम की ट्रेनों में खाली सीट होने पर आपको वहां सीट अलॉट कर दी जाती है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपको 100% की कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. लेकिन इससे आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना जरूर बढ़ जाती है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में पटाखे फोड़ने या बेचने पर कितनी मिलेगी सजा? जान लीजिए नियम
तत्काल का ऑप्शन भी आजमा सकते हैं
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को जब सामान्य बुकिंग पर कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती. तो ऐसे में लोग तत्काल ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी टिकट बुक कर सकते हैं यहां आपको कंफर्म टिकट बुक करने का मौका मिलता है. यात्रा से 24 घंटे पहले तत्काल का ऑप्शन खुलता है. जहां आप तत्काल बुकिंग करवा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: VIP पर्सनल कार से ट्रैफिक रूल्स तोड़ दे तो कितना लगेगा जुर्माना, क्या मिलता है कुछ फायदा?
विकल्प स्कीम की तरह यहां भी 100% गारंटी नहीं होती कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. लेकिन यहां बहुत प्रोबेबिलिटी होती है कि आप कंफर्म टिकट बुक कर सके क्योंकि यहां तत्काल में यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट का कोटा होता है. अगर आप जल्दी बुकिंग करते हैं तो आपको मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढे़ं: किन लोगों से वापस ली जाती है पीएम आवास योजना की रकम, जान लीजिए नियम