(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किस राज्य में चल रही है सीएम आवास योजना, जानें कितना मिलता है फायदा
CM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह ही उत्तर प्रदेश में चलाई जाती है सीएम आवास योजना. जानिए किन लोगों को मिलता है इसका लाभ कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवेदन.
CM Awas Yojana: किसी भी देश की सरकार द्वारा अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. केंद्र सरकार द्वारा भी भारतीय नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है. साल 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत लोगों को घर बनवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की गई.
तो वहीं बहुत से लोगों को जिनके पास घर नहीं थे उन्हें योजना के तहत घर भी मुहैया करवाए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर ही प्रदेश में सीएम आवास योजना चलाई जाती है. इसका लाभ राज्य के चुनिंदा नागरिकों को दिया जाता है. चलिए जानते हैं किसे दिया जाता है सीएम आवास योजना के तहत लाभ और क्या है इसके लिए प्रक्रिया.
यूपी में चलाई जाती है सीएम आवास योजना
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को पक्का मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये की सब्सिडी देती है. सरकार द्वारा यह सब्सिडी उन लोगों को दी जाती है जिनके पास खुद की जमीन है. अगर सब्सिडी लेने वाला आवेदन करता दिव्यांग है तो उसके पास योजना के तहत 25 वर्ग मीटर जमीन होगी तो ऐसी स्थिति में राज्य सरकार उसे जमीन भी देगी और मकान बनवाने के लिए आर्थिक राशि. इसके अलावा बाकी जो लोग योजना आवेदन करेंगे उनके लिए 25 वर्ग मीटर जमीन होना अनिवार्य है.
कैसे करें योजना में आवेदन?
सीएम आवास योजना आवेदन करने के लिए आवेदक को संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस जाना होगा. वहां उसे सीएम आवास योजना का फॉर्म लेना होगा. पूरी तरह से फॉर्म पढ़ने के बाद और सभी जानकारी दर्ज करने के बाद संबंधित दस्तावेज संलग्न करने के साथ उस फॉर्म को ब्लॉक में ही जमा करवा देना होगा. इसके बाद अगर आपके सभी दस्तावेज सही होते हैं और आप योजना के लिए पात्र होते हैं, तो आप एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा इसके तहत आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे. और सब्सिडी के लिए आगे की कार्यवाही कर सकेंगे.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सीएम आवास योजना के तहत आवेदन देने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक की बैंक डिटेल्स. आवेदक के पास आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है.