CNG Bike Registration: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते अब लोग दूसरे विकल्प खोज रहे हैं. यही कारण है कि लोग अब सीएनजी की ओर अपना रुख कर रहे हैं. कार की बात की जाए तो. पिछले कुछ अरसे  में लोग सीएनजी कार ज्यादा खरीद रहे हैं. वहीं बाइक के मामले में भी ऐसा होेने जा रहा है. भारत में कुछ दिनों पहले 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च हुई. 


बजाज कंपनी द्वारा लांच हुई इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम है जो 125cc की है. इस बाइक की खरीदारी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि सीएनजी बाइक का रजिस्ट्रेशन किस तरह होता है. इसके लिए क्या प्रक्रिया कोई अलग तरीके की होती है. सीएनजी बाइक पर लगने वाली नंबर प्लेट का कलर नॉर्मल बाइक से अलग होता है. चलिए आपको बताते हैं. 


नॉर्मल ही है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


बजाज ने भारत में बजाज फ्रीडम 125  सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है. अब लोग पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान नहीं होंगे. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या भारत में सीएनजी बाइक के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से कोई प्रक्रिया है. किस तरह करवाया जाता है सीएनजी बाइक का रजिस्ट्रेशन. तो आपको बता दें भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा इसे लेकर किसी प्रकार की अलग से सूचना जारी नहीं की गई है. 


यानी इसका रजिस्ट्रेशन रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा किसी सामान्य बाइक की तरह ही होता है. आपको अलग से कोई और प्रक्रिया फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी.  हालांकि दस्तावेज में थोड़ा फेरबदल हो सकता है और रजिस्ट्रेशन के चार्ज थोड़े अलग जरूर हो सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको आरटीओ ऑफिस जाकर ही हासिल हो पाएगी. 


किस रंग की होगी नंबर प्लेट?


नॉर्मल गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद कलर की होती है. तो वहीं जो इलेक्ट्रिकल व्हीकल होते हैं उनकी नंबर प्लेट हरे कलर की होती है. इसीलिए अब लोगों के मन में है यह सवाल आ रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक की नंबर प्लेट किस तरह की होगी. तो आपको बता दें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ द्वारा सीएनजी वाहन जिनमें बाइक भी शामिल हैं. उन्हें लेकर किसी अलग प्रकार की नंबर प्लेट जारी नहीं की है. यानी जो सामान्य बाइक्स पर नंबर प्लेट होती है वही नंबर प्लेट आपको सीएनजी बाइक पर भी नजर आएगी. 


यह भी पढ़ें: पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ती है सबसे ज्यादा जरूत, आप भी कर लें नोट