क्या कार की तरह बाइक में भी लगवा सकते हैं सीएनजी किट, कैसे काम करेगी यह तकनीक?
CNG Kit In Bike: सीएनजी किट लगवाने से कार का माइलेज बढ़ जाता है. यह वजह है लोग कार में सीएनजी लगवाते हैं. क्या कार की तरह बाइक में भी सीएनजी किट लगवा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
CNG Kit In Bike: पेट्रोल डीजल के दाम काफी बढ़ते रहते हैं. जिस वजह से गाड़ी चलाने वाले लोगों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है. इसीलिए अब बहुत से लोग गाड़ियों में सीएनजी लगवा लेते हैं. सीएनजी लगवाने से पेट्रोल-डीजल के खर्चे से छुट्टी मिल जाती है तो उसके साथ ही सीएनजी पेट्रोल डीजल के मुकाबले सस्ती भी पड़ती है.
भारत में बहुत सी गाड़ियां अब पहले से ही सीएनजी युक्त आती हैं. तो वहीं बहुत सी कारों में लोग बाद में सीएनजी किट लगवा लेते हैं. इस दौरान बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि क्या कार की तरह बाइक में भी सीएनजी किट लगवा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
बाइक में भी लगवा सकते हैं सीएनजी
जिस तरह अपनी कार में लोग अलग से सीएनजी किट लगवा लेते हैं. बिल्कुल ऐसे ही अब बाइक में भी सीएनजी किट लगवाई जा सकती है. इसके लिए आपको किसी मैकेनिक शाॅप पर जाना होता है. जहां आपको सीएनजी किट खरीदनी पड़ती है. जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक होती है.
अलग-अलग बाइक के अनुसार आपको मार्केट में अलग-अलग बाइक का सामान मिल जाता है. इसमें रेट का भी थोड़ा सा फर्क आता है. बाइक में सीएनजी किट लगवाने के बाद बाइक का माइलेज बढ़ जाता है. हालांकि सीएनजी किट लगवाने से बाइक का माॅडल थोड़ा बदल जाता है. जिससे गाड़ी पर बैठने का तरीका भी बदल जाता है.
सीएनजी किट में बाइक में आगे की ओर दो सिलेंडर लगाए जाते हैं. जिन्हें ब्लैक प्लास्टिक से ढंक दिया जाता है. बाइक में सीएनजी का इस्तेमाल करने के लिए एक बटन लगाया जाता है. जिससे पेट्रोल और सीएनजी के मोड में स्विच में किया जा सकता है.
क्या सीएनजी से फायदा होता है या नुकसान?
कोई भी चीज की जाती है तो उसके फायदे और नुकसान होते हैं. इसी तरह आप अगर बाइक में सीएनजी किट लगवाते हैं. तो इससे फायदा भी होता है. इससे आपकी बाइक का माइलेज बढ़ जाता है. लेकिन अगर नुकसान की बात की जाए तो फिर आपकी बाइक की सेफ्टी खतरें में आ सकती है. इससे आपकी बाइक का लुक भी बिगड़ जाता है. बहुत से लोग लुक देखकर बाइक खरीदते हैं. लेकिन सीएनजी किट लगवाने से बाइक का लुक पहले जैसा नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस लेते हुए इस एक बात का रखें खास खयाल, नहीं तो लाखों रुपये का हो सकता है नुकसान