Coaching Centre Rules: आज के दौर में कॉम्पिटिशन इतना बढ़ चुका है कि किसी भी एक पोस्ट के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं. ऐसे में आपको सबसे बेस्ट होना पड़ता है, यही वजह है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल से ही कोचिंग भेजना शुरू कर देते हैं. आजकल कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जहां पर बच्चों का दाखिला 10वीं में हो जाता है और कोचिंग भी कराई जाती है. ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस लाखों रुपये में होती है. हालांकि अब सरकार की तरफ से इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना लग सकता है. 


एक लाख रुपये का जुर्माना
कुछ दिन पहले एजुकेशन मिनिस्ट्री की तरफ से कोचिंग सेंटर्स की मनमानी रोकने को लेकर कड़े कदम उठाए गए. इसमें बताया गया कि कोई भी कोचिंग सेंटर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं देगा. ऐसा करने पर कोचिंग सेंटर को एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. अब अगर आप भी अपने बच्चे को कोचिंग सेंटर भेजते हैं तो इस बात का खयाल जरूर रखें. 


कोचिंग सेंटर के लिए नियम
इसके अलावा कोचिंग सेंटर्स के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं. जिसमें अब किसी भी कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले शिक्षक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी होगा. साथ ही अगर कोचिंग सेंटर ने ऐसा दावा किया है कि वो छात्रों को आईएएस, आईपीएस या फिर डॉक्टर बना देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. अक्सर देखा गया है कि कोचिंग सेंटर भ्रामक दावे करते हैं. इतना ही नहीं, कोचिंग सेंटर को ऑनलाइन सभी तरह की जानकारियां देनी होंगी. 


कोचिंग सेंटर अगर किसी भी नियम को तोड़ते हैं तो सबसे पहले उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, दोबारा नियम तोड़ने पर एक लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले जाएंगे. इसके बाद भी अगर कोई कोचिंग सेंटर नियम तोड़ता है तो उसका रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें - Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत? इतनी कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत