क्या आचार संहिता लागू होने के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Voter List Name: भारत निर्वाचन आयोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श चुनाव आचार संहिता 5 राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द लागू कर सकता है.
![क्या आचार संहिता लागू होने के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस code of conduct implementation how to add name in voter list know here all details क्या आचार संहिता लागू होने के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/9b520182b1ea0784ffecd317736cd9c61696830534525853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Voter List Name: देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. इसके तुरंत बाद इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी. एक बार जब राज्य में संहिता लागू हो जाती है तो कई कार्यों पर बैन लग जाता है. देश में चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम-शर्तें तय की हैं. इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते है. आचार संहिता लागू होने के बाद क्या आप वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं. आज की स्टोरी में इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. साथ ही नाम कैसे ऐड किया जा सकता है. इसके बारे में भी आपको जानकारी देंगे.
आचार संहिता लागू होने के बाद वोटर लिस्ट में जुड़ेगा नाम?
पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. इन राज्यों में वोट देने वाले नागरिकों की वोटिंग लिस्ट जारी कर दी है. अभी जिन लोगों ने वोटिंग लिस्ट में अपना नाम ऐड नहीं करवाया है और उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर लिस्ट में नाम ऐड करा सकते हैं. बता दें कि यह मौका आचार संहिता लागू होने के 10 दिन बाद तक होता है. 17 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक वोटिंग लिस्ट में बदलाव कर सकते हैं. अभी आचार संहिता लागू नहीं हुआ है. जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन कैसे जोड़े वोटर लिस्ट में अपना नाम?
स्टेप 1: www.eci.nic.in पर जाएं और ‘ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन’ लिंक चुनें.
स्टेप 2: वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
स्टेप 3: यूजर के पासपोर्ट आकार के फोटो के लिए तय क्षेत्र में अपनी तस्वीर अपलोड करें.
स्टेप 4: अतिरिक्त दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे पता प्रमाण. यदि आप दस्तावेज़ ऑनलाइन जमा करने में असमर्थ हैं, तो आप अनुरोध कर सकते हैं कि एक बूथ लेवल अधिकारी दस्तावेज़ लेने के लिए आपके घर आए. वह ऑप्शन भी आपको वहीं मिल जाएगा.
ऑफलाइन के लिए ये है प्रोसेस
स्टेप 1: चुनाव आयोग की वेबसाइट से पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें या ईआरओ कार्यालय से इसे जाकर ले लें.
स्टेप 2: आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी उसके साथ अटैच कर दें.
स्टेप 3: भरे हुए फॉर्म को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर अधिकारी या मतदाता केंद्र को भेजें.
ऐसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम
वोटिंग लिस्ट में अगर आप अपना नाम ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Voter Helpline ऐप को डाउनलोड कर लें. उसके बाद उसे लॉग इन कर लें. फिर ईपीआईसी नंबर का इस्तेमाल कर अपने वोटिंग लिस्ट नाम का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बैंक में पैसा जमा कर भूल गए तो ऐसे फटाक से निकालें रकम, RBI ने बढ़ाई UDGAM पर बैंकों की संख्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)