देशभर का पेट पालने वाले किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बार उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. भारी बारिश या फिर ओले गिरने के चलते पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. कई बार जानवर भी फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान होता है और कई बार वो ऐसा होने पर लोन तक नहीं चुका पाते हैं. इसीलिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मदद और मुआवजा दिया जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि फसल बर्बाद होने पर किसानों को कितना मुआवजा मिलता है.
यूपी में मुआवजे का ऐलान
अक्सर देखा जाता है कि जब भी किसी राज्य में किसानों की फसल बर्बाद होती है तो राज्य सरकार मुआवजे का ऐलान कर देती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किसानों को भी ओले और भारी बारिश से नुकसान हुआ था, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग से मुआवजा देने का ऐलान कर दिया. ऐसा ही बाकी राज्यों में भी होता है. इसके लिए किसानों को ये साबित करना होता है कि उनकी कितनी एकड़ की फसल बर्बाद हुई है, जिसके बाद मुआवजा दिया जाता है.
फसल बीमा योजना से भरपाई
इसके अलावा किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भी मुआवजा दिया जाता है, इसमें किसानों को हर साल बीमा का प्रीमियम देना होता है और फसल के नुकसान की भरपाई हो जाती है. प्रीमियम का आधा हिस्सा सरकार देती है. बीमा कंपनी कुछ जांच करती है और इसके बाद मुआवजा दिया जाता है. इसके लिए फसल नष्ट होने के 72 घंटे के भीतर कृषि विभाग को इसकी जानकारी दी जाती है. बीमा कंपनी तमाम तरह की जांच करती है और इसे पूरा करने के बाद अकाउंट में मुआवजे का पैसा डाल दिया जाता है. इस बीमा योजना के तहत किसानों को फसल की लगभग पूरी लागत मिल जाती है. यानी नुकसान की पूरी भरपाई हो जाती है.
ये भी पढ़ें - Aadhaar Card Update: फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख आ गई है नजदीक, जल्दी उठा लें फायदा