Compensation For Power Cut: देश के कई राज्यों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है. दिल्ली और भारत के उत्तर राज्यों में हीट वेव के चलते लोग घरों के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. ज्यादातर लोग घरों में ही रहकर समय बिता रहे हैं. इस गर्मी के चलते बिजली की खपत भी काफी प्रभावित हुई है. दिल्ली और बाकी कई राज्यों में सामान्य से काफी ज्यादा बिजली इस्तेमाल की जा रही है.


जहां बिजली की जरूरत है एसी, कूलर और पंखा चलाने के लिए तो वहीं बिजली कंपनियां इन दिनों खूब बिजली की कटौती भी कर रही है. कई जगह से इस बात की शिकायतें मिली है. अगर आपके क्षेत्र में भी बिजली कंपनियां बिजली काटती हैं. तो फिर आप हासिल कर सकते हैं उनसे मुआवजा. कैसे चलिए जानते हैं. 


बिजली कंपनियों से ले सकते हैं मुआवजा


गर्मी के मौसम में सामान्य तौर पर बिजली खपत बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को बिजली की ज्यादा जरूरत होती है. लेकिन बिजली कंपनियां इस बात की जरा भी परवाह नहीं करती. और वह इस मौसम में खूब बिजली कटौती करती हैं. कई घंटे के लिए बिजली काटी जा रही है. सामान्य तौर पर जब कहीं शॉर्ट सर्किट हो जाए या बिजली की कोई लाइन खराब हो जाए.


तो ऐसे में मेंटेनेंस के लिए और लाइन को ठीक करने के लिए बिजली काटी जाती है. लेकिन अगर बिजली कंपनियां जानबूझकर बिजली की कटौती करती हैं. तो ऐसे में आप उनसे मुआवजे की मांग कर सकते. हालांकि इस तरह के मामलों में आपको यह साबित करना होगा कि बिजली कंपनी ने बिना कारण ही जानबूझकर बिजली कटौती की है. 


इन मौकों पर भी कर सकते हैं मुआवजे की मांग


आपको बता दें आप सिर्फ बिजली कटौती पर ही नहीं बल्कि और भी कई मौकों पर बिजली कंपनियों से मुआवजे के हकदार होते हैं. इनमें कई सारी इलेक्ट्रिसिटी सर्विस शामिल होती है. जैसे दोबारा से कनेक्शन जोड़ना या कनेक्शन शिफ्ट करवाना या फिर मीटर में लोड चेंज करवाना. यह कुछ सेवाएं जिनमें उपभोक्ता बिजली कंपनी से मुआवजा पसंद कर सकते हैं. 


विद्युत मंत्रालय द्वारा यह साफ किया गया है कि सभी लोग 24 घंटे बिजली पानी का हकदार है बिजली कंपनी जानबूझकर  बिजली की कटौती करती है. तो फिर मुआवजा देना पड़ सकता है. या कोई भी ऐसा काम जिसमें बिजली  कंपनी के चलते नुकसान हुआ उसके लिए मुआवजा लिया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में जनरल टिकट से सफर करने वालों का कैसे होता है इंश्योरेंस, उनके लिए क्या फैसिलिटी?