PM Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मोदी सरकार (Modi Government) हर साल किसानों के खाते में कुल 6,000 रुपये तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है. अब तक कुल 13 किस्त का लाभ किसानों को मिल चुका है और जल्द ही इस योजना की 14वीं किस्त सरकार (PM Kisan Scheme 14th Installment) जारी कर सकती है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो जान लें कि 14वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने किसानों को अलर्ट जारी किया है.
14 वीं किस्त से पहले किसानों किया गया अलर्ट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 14वीं किस्त से पहले प्रदेश के सभी पीएम किसान योजना लाभार्थियों को अलर्ट किया है. सरकार ने सभी किसानों को आधार सीडिंग कराने को कहा है. इस अलर्ट को जारी करने के पीछे यह कारण है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी जरूरी है. बिना इसके किसानों के खाते में अगली किस्त के पैसे नहीं ट्रांसफर किए जाएंगे.
सरकार ने कहा है कि आधार सीडिंग कराने या बैंक से जुड़े अन्य डिटेल्स प्राप्त करने के लिए किसान किसी भी ग्रांम पंचायत में लगे शिविर में जाकर अपना काम पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके गांव में कैंप नहीं है तो आप आसपास के गांव में जाकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं. वहीं सरकार ने यह भी कहा कि योजना से जुड़ी हर परेशानी का हर इन कैंपों में हो रहा है. ऐसे में किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है.
कब जारी होगी अगली किस्त
केंद्र सरकार ने अभी तक योजना की अगली किस्त कब जारी होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह किस्त तीसरे सप्ताह में जारी होगी. इससे पहले 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी. सरकार ने पहले ही लाभार्थियों को यह जानकारी दे दी है कि जिन लोगों ने भू-सत्यापन और केवाईसी का काम पूरा नहीं किया है तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो आज जल्द से जल्द पूरा कर लें.
ये भी पढ़ें-