बारिश में कूलर चलाने से आ रहा है पसीना? अपनाएं ये टिप्स
Cooler Moisture Tips: कूलर को सही तरीके से ना चलाया जाए तो इस मौसम में उमस काफी बढ़ जाती है और पसीना आने लगता है. इसीलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपका कूलर चलाने पर आपको पसीना नहीं आएगा.
![बारिश में कूलर चलाने से आ रहा है पसीना? अपनाएं ये टिप्स cooler moisture tips follow these tips while using cooler to get rid of humidity in room बारिश में कूलर चलाने से आ रहा है पसीना? अपनाएं ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/18416aa5ba65fea4823262a89c8cb9861720429115389907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cooler Moisture Tips: भारत में मानसून दस्तक दे दी है कई राज्यों में जमकर बरसात हो रही है. कुछ जगह तो ऐसी है जहां बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते हैं शहरों में जनजीवन काफी व्यस्त हो गया है. बारिश के मौसम में जो सबसे ज्यादा फायदा हुआ है वह यह है कि गर्मी से निजात मिली है. हालांकि इस मौसम में भी लोगों को अभी भी एसी और कूलर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास एसी की व्यवस्था नहीं होती. वह कूलर से ही काम चलाते हैं. लेकिन अगर कूलर को सही तरीके से ना चलाया जाए तो इस मौसम में उमस काफी बढ़ जाती है और पसीना आने लगता है. इसीलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपका कूलर चलाने पर आपको पसीना नहीं आएगा.
कमरे के बाहर रखे कूलर
इस मौसम में काफी उमस होती है. और ऐसे में कूलर सही से ठंडी हवा न दे. तो आराम नहीं मिल पाता है. पसीने के चलते लोगों को परेशानी भी होती है. ऐसा इसलिए होता है. क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि लोग कूलर को कमरे के अंदर रखकर इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि कूलर पास रखने से कूलर ज्यादा हवा देगा इसीलिए वह कूलर को बेड के करीब कमरे में रख लेते हैं.
लेकिन ऐसा करने से प्रभाव उल्टा होता है. कूलर कमरे के अंदर होता है तो वह सही से हवा नहीं खींच पाता. जिसके चलते उसकी हवा का फ्लो सही नहीं बन पाता और ना ही उसके पीछे से हवा पास हो पाती है. इसी कारण कूलर प्रॉपर कॉलिंग नहीं कर पाता और चिपचिपी गर्मी लगती है, पसीना आने लगता है. इसलिए कूलर को या तो खिड़की पर रखें या कमरे में दरवाजे के पास रखें.
पंप को कर दे बंद, वेंटीलेशन की व्यवस्था करें
अगर आप कूलर को कमरे के बाहर नहीं रख पा रहे हैं. आपके घर में है कमरे में उतनी जगह नहीं है की कूलर को बाहर रखा जा सके. तो फिर आपको कूलर के पंप को बंद कर देना है. इससे कमरे में उमस नहीं भरेगी. आप पंप ऑफ करके कूलर चलाएंगे तो आपको आराम से ठंडी हवा मिलती रहेगी.
क्योंकि इस मौसम में बरसात होती है. तो उस वजह से आसपास का वातावरण ठंडा रहता है. तो ऐसे में आपको पंप की जरूरत भी नहीं पड़ती. कूलर की हवा से कमरे में उमस तभी बढ़ती है. जब कमरे में वेंटिलेशन सही से नहीं होता. इसीलिए खिड़कियां खोल दे. ताकि हवा पास होती रहे. अगर कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगा है तो उसे भी चालू कर दें
यह भी पढ़ें: खोए हुए फोन को ढूंढने में मदद करेगी सरकार, इस पोर्टल पर जाकर देनी होगी ये जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)