Cooler Using Tips: भारत के कई राज्यों में अप्रैल से भीषण गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही थी. लेकिन मानसून के आने के चलते गर्मी का लेवल थोड़ा कम हुआ है. लेकिन अभी भी गर्मी इतनी कम नहीं हुई है कि लोगों को बिल्कुल राहत मिल सके. बहुत से लोग अभी भी अपने घरों में एक का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन सभी लोग इसी के बजट को अफोर्ड नहीं कर सकते इसीलिए. 


कई लोग अपने घरों में  गर्मी से बचने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर इस मौसम में कूलर का इस्तेमाल सही तरीके से ना किया जाए तो फिर कमरे में उमस भरा जाती है और चिपचिपी गर्मी महसूस होने लगती है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जो कूलर चलाते वक्त आपको आजमाने हैं. जिससे आप उमस से बच सकेंगे. 


कूलर को दीवार से सटाकर ना करें इस्तेमाल


बहुत से लोग गर्मियों के मौसम में जब लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं. तो उसे किनारे पर सटा कर रख देते हैं. और ज्यादातर ऐसे मौकों पर लोग कमरे में जगह बचाने के लिए कूलर को दीवार से चिपका देते हैं. अगर कूलर दीवार से चिपका होता है तो फिर वह सही से ठंडी हवा नहीं दे पाएगा. क्योंकि फिर वह बाहर से हवा नहीं खींच पाएगा. और जो पीछे निकलने वाली हवा है वह ब्लॉक हो जाएगी. इसके चलते कमरे में उमस भरती जाएग. तो इसीलिए आपको इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना है. कूलर कभी भी दीवार से सटा हुआ ना रखा हो. 


गर्म पानी ना भरें


गर्मियों के मौसम में सामान्य तौर पर घर में रखी टंकियां में पानी गर्म हो जाता है. लोग रात को कूलर में उसे ही पाइप के सहारे भर देते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर गर्म पानी जब कूलिंग पैड यो जो घास लगी होती है. उस पर जाएगा तो वह पंखा गर्म हवा फेंकेगा. इससे कमरें में उमस भर जाएगी. इसीलिए हमेशा सामान्य पानी या फिर ठंडा पानी कलर में भारी. आप चाहे तो कलर में कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं जिससे पानी को ठंडा होने मदद मिले. 


पहले से ही भिगाकर रखें 


जब आप कूलिंग पैड या फिर घास वाला कूलर चला रहे हो. तो पहले ही साइड में लगे कूलिंग पैड या घास को पानी से भिगा दें. क्योंकि इससे जब घास गीली रहेगी और जैसे ही आप कूलर चालू करेंगे तुरंत ठंडी हवा आएगी. नहीं तो फिर ठंडी हवा के लिए थोड़ा टाइम लगता है. और तबतक कमरे में उमस बनी रहती है. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही बदलवाई जा सकती है ये चीज