Summer Tips: गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली जैसे शहरों में पारा 48 डिग्री के पार हो रहा है. वहीं कुछ राज्यों में तो तापमान 50 डिग्री से भी ज्यादा है. ऐसे में घर हो या बाहर हर जगह हालत खराब है, खासतौर पर उन लोगों को ऐसे मौसम में परेशान होती है, जिनके घर पर एसी या फिर कूलर भी नहीं होता है. कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका घर हमेशा आग उगलता रहता है. जब भी वो घर पहुंचते हैं तो कमरे इतने गर्म होते हैं कि कूलर भी काम नहीं करता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं. 


कमरा रखें साफ 
अगर आपको अपना कमरा या फिर घर ठंडा रखना है तो साफ सफाई शुरू कर दें, क्योंकि गंदगी से हवा का बहाव ठीक से नहीं होता है. अगर घर पर ज्यादा सामान रखा है या कपड़े फैलाकर रखें हैं तो इससे भी गर्मी बढ़ सकती . 


खिड़कियां रखें बंद
कई लोग शाम को जब अपनी खिड़कियां खोलते हैं तो उन्हें बंद करना भूल जाते हैं. ऐसा करने से आपका घर आग की तरह धधकने लगता है, क्योंकि दिनभर चलने वाली लू घर के अंदर घुस जाती है और गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस बात का खयाल रखें कि धूप निकलने के बाद और सूरज ढलने तक आप खिड़की बंद रखें, इसके बाद आप खिड़की जरूर खोल दें. 


टॉप फ्लोर वाले करें ये काम
गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत टॉप फ्लोर वाले लोगों को होती है, क्योंकि छत से सीधे गर्मी नीचे आती है. ऐसे लोग छत पर घास या फिर पौधे उगा सकते हैं. इससे घर की ठंडक बनी रहेगी और गर्मी सीधे आपके घर तक नहीं पहुंचेगी.


आपके किचन से भी गर्म हवा आपके घर में फैलती है, इसीलिए हमेशा एग्जॉस्ट फैन ऑन करके ही खाना बनाएं, साथ ही हो सके तो खाना पकाते हुए खिड़की खोल दें. ये सभी काम करने के बाद आपके घर में ज्यादा गर्मी नहीं होगी.


ये भी पढ़ें - Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सालाना कमाई?