Aadhar Card Update: देश में अलग-अलग काम के लिए तमाम तरह के दस्तावेज बनाए जाते हैं, इनमें से ज्यादातर आईडी प्रूफ के तौर पर भी आपके काम आते हैं. आधार कार्ड भी ऐसे ही जरूरी दस्तावेजों में एक है. आधार कार्ड का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं और बैंक खाते से लेकर सिम कार्ड लेने तक आपको इसकी जरूरत पड़ती है. लोगों के आधार कार्ड में अक्सर कई तरह की गलतियां होती हैं, जिन्हें बाद में ठीक करवाना होता है. अब भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें आधार अपडेट करने पर आपको अब नया फॉर्म भरना होगा. 


ऑनलाइन करेक्शन होगा आसान
आधार कार्ड को लेकर सामने आई इस जानकारी में बताया गया है कि अब आधार में करेक्शन और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. अब उन चीजों को भी ऑनलाइन करेक्शन में शामिल किया जा रहा है, जिन्हें पहले सेंटर पर जाकर अपडेट करना होता था. अब लगभग सभी करेक्शन ऑनलाइन अपडेट हो सकते हैं. यानी अब हर काम के लिए आपको आधार सेंटर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


नए आधार कार्ड बनाने और आधार में अपडेट के लिए पुराने फॉर्म को नए फॉर्म से बदला गया है, इस नए फॉर्म में आपको कुछ और विकल्प भी दिए जाएंगे. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति फॉर्म-1 को भर सकता है. इसमें अलग-अलग कैटेगरी आपको दिखेगी, आपको जिस चीज में करेक्शन या अपडेट करना है उसमें कर सकते हैं. 


NRI फॉर्म भी जारी
विदेश में रहने वाले भारतीयों यानी NRI's के लिए भी फॉर्म-2 और फॉर्म-3 जारी किया गया है. फॉर्म-2 के तहत वो लोग आएंगे, जिनके पास भारत के बाहर के पते का प्रमाण पत्र है. भारतीय पते वाले लोग फॉर्म-3 का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग फॉर्म जारी किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें - Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को कहां-कहां दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, सोमवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान