Relation Certificate: पिछले कुछ सालों में अचानक से कई चीजे तेजी से उभरती हुई आई हैं. इन्हीं में एक नाम है. यह एक होटल कंपनी है. साल 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब धीरे-धीरे पूरे देश में ओयो होटल खुल चुके हैं. इनके होटल की सबसे खास बात होती है कि यहां आपके रूम बेहद सस्ता मिल जाता है. और इसी वजह से इसकी पापुलैरिटी लोगों के बीच खासी बढ़ी है. लेकिन अब ओयो होटल ने अपनी बुकिंग पॉलिसी में एक बेहद बड़ा बदलाव कर दिया है.


पहले जहां कोई भी कपल जाकर ओयो होटल में सिर्फ वैलिड आईडी दिखा करके ही रूम बुक कर सकता था. अब ओयो की ओर से कपल्स के लिए रिलेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. यानी जिस कपल के पास रिलेशनशिप सर्टिफिकेट नहीं होगा उसे ओयो में रूम नहीं मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कहां से बनवाया जा सकता है रिलेशन सर्टिफिकेट. 


कहां से बन सकता है रिलेशन सर्टिफिकेट?


दरअसल रिलेशन सर्टिफिकेट कोई एक खास सर्टिफिकेट नहीं है. भारत में इसके लिए कोई कानून लागू नहीं किया गया है. और ना ही इसे बनाने की कोई प्रक्रिया है. दरअसल ओयो की नई पॉलिसी के मुताबिक अनमैरिड कपल को ओयो में रूम नहीं दिए जाएंगे. मैरिड कपल्स अपने शादीशुदा होने का प्रमाण देकर ओयो होटल में चेक-इन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई की ना करें चिंता, इस योजना में शुरू करें निवेश, जमा कर सकते हैं 25 लाख


रिलेशन सर्टिफिकेट के तौर पर मेरिट कपल्स अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं. जबकि अविवाहित कपल्स के पास इस तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं होता. और ना ही वह कहीं जाकर इस तरह का सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. क्योंकि इसके लिए कोई भी नियम, कानून और प्रक्रिया नहीं है. 


यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली-NCR में भी कपल्स को नहीं मिलेंगे OYO रूम्स? जान लीजिए अपने काम की बात


मेरठ में लागू हुआ यह नियम


ओयो में अब बुकिंग के लिए कपल्स को अब रिलेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है. चाहे कपल्स ऑनलाइन बुकिंग करें या ऑफलाइन बुक करें कपल्स को रिलेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. फिलहाल यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लागू हुआ है. इसे लेकर ओयो नार्थ रीजन के हेड पावस शर्मा ने कहा कि 'ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी लोगों को देने के लिए प्रतिबद्ध है. जहां हम लोगों की आजादी और पर्सनल लिबर्टी का ख्याल रखते हैं, वहीं हम जिन माइक्रो मार्केट में काम करते हैं हम वहां के कानून प्रवर्तन और सिविल सोसाइटी ग्रुप की बात को सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं.'


यह भी पढ़ें: ट्रेन छूटने से कितनी देर पहले तक बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन, रेलवे का यह नियम नहीं पता होगा आपको