आपका कुरियर मिस हो गया है.. क्या आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान, घात लगाकर बैठे हैं स्कैमर्स
साइबर स्कैमर लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए लोगों को इस तरह का मैसेज भेज रहे हैं कि आपका कुरियर मिस हो गया है और यह अनडिलिवर है. उन्हें क्यूआर स्कैन करने को कहा जा रहा है.
डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों के बीच साइबर स्कैमर ने आपके बैंक अकाउंट को खाली करने का नया तरीका निकाला है. ये अब आपके घर के दरवाजे तक भी पहुंच चुके हैं. दरअसल, साइबर स्कैमर आपको ठगी का शिकार बनाने के लिए बड़ी-बड़ी कुरियर कंपनियों के नाम का सहारा ले रहे हैं. इसलिए अगर आपको अपने घर के दरवाजे, वाट्सएप या फिर ईमेल पर कुरियर कंपनी के नाम का कोई मैसेज मिला है तो सावधान हो जाइए.
साइबर स्कैमर ठगी का शिकार बनाने के लिए लोगों को इस तरह का मैसेज भेज रहे हैं कि आपका कुरियर मिस हो गया है और यह अनडिलिवर है. इसे दोबारा प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें. ऐसे में अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
सॉरी, वी मिस्ड यू
साइबर स्कैमर अब आपके घर के दरवाजे या फिर मोबाइल पर संदेश भेज रहे हैं, जिस पर लिखा होता है- सॉरी वी मिस्ड यू. इसके बाद यह भी लिखा होता है कि कुरियर कंपनी ने आपसे संपर्क किया था, लेकिन आपके घर या ऑफिस में किसी ने दरवाजा नहीं खोला और न ही किसी ने कुरियर पिक किया. इस कुरियर को दोबारा प्राप्त करने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे, इस संदेश में एक क्यूआर कोड भी होता है, जिसे स्कैन करने के लिए कहा जाता है.
क्यूआर स्कैन करने के बाद क्या होता है?
क्यूआर स्कैन करते ही यूर्जस कंपनी की एक फर्जी साइट पर पहुंच जो हैं. इसके बाद उसने सामान की डिलीवरी के लिए कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. इसमें कुरियर को री-शेड्यूल करने के लिए पैसों का भुगतान करने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा साइबर स्कैमर लोगों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने के लिए भी कहते हैं.
जान लें ये जरूरी बातें
- कुरियर कंपनियों की ओर से कहा गया है कि वे डिलीवरी को री-शेड्यूल करने के लिए अलग से पैसे नहीं लेती हैं.
- अगर आपके पास ऐसा कोई लिंक आता है तो जांच करें कि वह कंपनी का आधिकारिक डोमेन है या नहीं.
- कभी भी किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें.
- अगर आपको मिस्ड डिलीवरी का नोट मिलता है, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वे-बिल नंबर चेक करें.
यह भी पढ़ें: UPI कैसे एक्टिव कर सकते हैं अपना क्रेडिट कार्ड, जानिए इसका प्रोसेस?