Abandoned Newborns: अक्सर देखा गया है कि कई लोग नवजात बच्चों को कचरे के डिब्बे में या फिर झाड़ियों में फेंककर चले जाते हैं. इसके कई कारण होते हैं, कुछ लोग बच्चों को पाल नहीं सकते हैं तो ऐसा करते हैं वहीं कुछ नाजायज रिश्तों के चलते नवजात की जान ले लेते हैं. कई बार ऐसे बच्चों को जिंदा बरामद कर लिया जाता है और अनाथ आश्रम में उन्हें भेजा जाता है. अब एक राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने एक ऐसी पहल की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इस राज्य के एक अस्पताल के बाहर ऐसे लावारिस बच्चों के लिए पालना लगाया गया है, जहां कोई भी बच्चे को छोड़कर जा सकता है. 


बिना पहचान बताए छोड़ सकते हैं बच्चा
दरअसल ये पहल गुजरात चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट की तरफ से की गई है. विभाग ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक पालना है. विभाग की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया कि ये उन लोगों के लिए है, जो अपने बच्चों को पैदा होते ही छोड़ देते हैं. ये पहल उन लोगों के लिए भी है, जिनके लिए अपने बच्चों का लालन-पालन मुश्किल है, ऐसे लोग अपनी पहचान बताए बिना अपने बच्चों को इस पालने में छोड़ सकते हैं. 


बचाई जाएगी नवजात बच्चों की जान
अस्पताल के बाहर लगे पालने के पास एक बेल भी लगाई गई है, बच्चे को वहां छोड़ने वालों को वो बेल बजानी होगी, जिसके बाद अस्पताल के लोग वहां से बच्चे को ले जाएंगे. इसके बाद बच्चे की मेडिकल जांच होगी और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के जरिए आगे का प्रोसेस पूरा किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि ये पहल नवजात बच्चियों की हत्याओं और बच्चों को बचाने में काफी मददगार साबित होगी. बताया गया कि इस पालने में आने वाले बच्चों को गोद लेने की भी सहूलियत दी जाएगी. फिलहाल विभाग के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. 


ये भी पढ़ें - Bharat Rice: भारत चावल ही नहीं भारत आटा और भारत चना भी बेच ही सरकार, इतने रुपये किलो है कीमत