क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरने पर क्या होता है?
Card Card Bill Non Payment: अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाएंगे तो क्या हो जाएगा. अगर आपको भी ख्याल आता है तो बता दें इससे बहुत नुकसान होंगे. चलिए बताते हैं.
Card Card Bill Non Payment: पहले जब लोगों के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. तो कोई चीज खरीदना काफी मुश्किल हो जाता था. लोगों से उधार पैसे लेने पड़ते थे. लेकिन अब किसी के पास पैसे नहीं है. तब भी वह कोई चीज ले सकता है. वह भी बिना लोगों से पैसे उधार लिए. क्योंकि अब क्रेडिट कार्ड की फैसिलिटी मौजूद है. क्रेडिट कार्ड में पहले आप पैसे खर्च करते हैं और बाद में बिल भरते हैं.
यानी आपके पास अगर पैसे नहीं है. तो आप चीज, समान जो भी खरीदना चाहते हैं खरीद लें और बाद में जब पैसे आ जाएं. तो क्रेडिट कार्ड का बिल चुका दें. समान्य तौर पर आपको क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए 50 दिन का समय दिया जाता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाएंगे तो क्या हो जाएगा. अगर आपको भी ख्याल आता है तो बता दें इससे बहुत नुकसान होंगे.
बैंक कर देगा डिफाल्टर घोषित
क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की तारीख से पहले ही आपको क्रेडिट कार्ड जिस बैंक ने जारी किया है. उस बैंक द्वारा मैसेज और कॉल के माध्यम से बिल भरने के लिए रिमाइंडर भेजे जाने लगते हैं. अगर आप ड्यू डेट पर बिल नहीं भरते हैं. तो आप पर पेनल्टी लगा दी जाती है. अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग रूपयों की पेनल्टी लगाई जाती है.
इसके बाद भी अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं. तो आप पर पेनल्टी बढ़ती जाती है. और उस पर ब्याज भी लगता जाता है. अगर लगातार आप 6 महीने बिल नहीं चुकाते हैं. तो फिर बैंक द्वारा आपको डिफाल्टर कैटिगरी में डाल दिया जाता है और आपके क्रेडिट कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है.
इससे होता है बड़ा नुकसान
अगर बैंक आपको डिफाल्टर घोषित कर देता है. फिर उसके बाद आप पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. इतना ही नहीं इससे आपका सिबिल स्कोर बेहद ज्यादा खराब हो जाता है. भविष्य में किसी प्रकार का लोन में भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसके साथ ही जवाब डिफाल्टर घोषित हो जाते हैं तब बैंक आप पर कानूनी कार्रवाई करता है. इसमें जो अमाउंट बचा हुआ होता है.
वह तो आपको भरना ही पड़ता है. इसके साथ ही उसे पर लगने वाली पेनल्टी और इंटरेस्ट अमाउंंट भी भरना होता है. इसके बाद भी अगर आप मिल चुकाने से मना करते हैं. तो फिर बैंक में आपका जो भी फंड मौजूद होता है उसे होल्ड किया जा सकता है. यानी कुल मिलाकर कहें तो क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरेंगे तो आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में शुरू हुई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?