Credit Card Limit: पहले जब लोगों को कोई चीज खरीदनी होती थी. तो उसके लिए उनके अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी होता था. लेकिन अब अगर लोगों के अकाउंट का बैलेंस कम भी है. तब भी आप अपनी मन पसंदीदा चीज खरीद सकते हैं. क्योंकि अब आप इसके लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. भारत में बहुत से बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता. 


आप इसके लिए आवेदन देते हैं. और वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद आपको कार्ड जारी कर दिया जाता है. खासतौर पर लोगों को जब कोई चीज ईएमआई पर खरीदनी होती है. तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड काम आता है. क्रेडिट कार्ड को लेकर बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल आता है. एक व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है. क्या इसके लिए कोई लिमिट तय की गई है. तो चलिए बताते हैं आपको.


क्रेडिट कार्ड के लिए क्या है कोई लिमिट?


अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. और आपके मन में भी सवाल आता है कि क्या क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर कोई लिमिट तय की गई है. तो आपको बता दें आरबीआई की ओर से इस तरह की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यानी एक व्यक्ति जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकता है. जिस बैंक से वह चाहे क्रेडिट कार्ड ले सकता है. 


यह भी पढ़ें: 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फायदे का सौदा हैं ये सरकारी योजनाएं, जान लीजिए नाम


किसे मिल सकते हैं ज्यादा क्रेडिट कार्ड?


क्रेडिट कार्ड  और लोन देने का प्रोसेस सेम ही होता है लगभग दोनों में ही बैंक और नाॅन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनिया आपका सिबिल स्कोर देखती हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है. तो फिर आपको ज्यादा क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना होती है. लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम होता है. तो फिर आपको क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना भी कम हो जाती है. 


यह भी पढ़ें: होम लोन खत्म होने के बाद तुरंत लें ये दो डॉक्यूमेंट्स, जरा सी चूक से हो सकता है नुकसान


बैंक के होते हैं नियम


सामान्य तौर पर कोई भी जितने चाहे क्रेडिट कार्ड रख सकता है. लेकिन इसे लेकर बैंक के नियम होते हैं. यानी बैंक एक व्यक्ति को एक ही क्रेडिट कार्ड देती है. लेकिन कुछ बैंक के नियम इसमें अलग-अलग होते हैं. 


यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपये, जानें आपका नाम शामिल है या नहीं