10 Common Credit Card Mistakes: एक समय था जब कुछ ही लोगों के पास क्रेडिट कार्ड हुआ करते थे. लेकिन आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद आम हो गया है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग लोग अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं. कई लोग ईएमआई पर चीजें खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.


तो कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग खास प्रोडक्ट्स पर रीवार्ड्स के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस दौरान कई लोग छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं. जिनके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता. आज हम आपको ऐसे ही 10 गलतियों के बारे में बताएंगे जो लोगों को सामान्य तौर पर पता ही नहीं होती. 


1. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना


अक्सर जब लोगों को इमरजेंसी में कैश की जरूरत होती है. और उनके पास अकाउंट में पैसे नहीं होते. तो लोग अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकाल लेते हैं. यह बहुत आम मिस्टेक है. लोगों का उस वक्त तो कैश का काम चल जाता है. लेकिन वह यह याद नहीं रखने कि क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रोल पर उन्हें कितना इंटरेस्ट देना होगा.


आप जो चीजें क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं उससे ज्यादा इंटरेस्ट कैश विड्रोल करने पर देना होता है. इसीलिए ऐसे समय आप चाहे तो अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार ले लें. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचें. 


2. रोजमर्रा की चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल


क्रेडिट कार्ड जब लोगों के पास होता है. तब वह अपनी हर चीज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही खरीदते हैं. ऐसे में उनके अकाउंट से तो पैसे नहीं कटते. लेकिन क्रेडिट कार्ड पर बोझ बढ़ता चला जाता है. और धीरे-धीरे आप इस चक्कर में ज्यादा खर्च कर देते हैं. आपको पता भी नहीं चलता है कि आपको बाद में कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे. इसीलिए जब छोटी-मोटी चीज खरीदें तो उन्हें कैश खरीदें या फिर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से खरीदें. 


3. पैसे कम होने पर भी गैर जरूरी खरीद दारी 


बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी के मुताबिक, अक्सर लोगों के पास जब पैसे नहीं होते. वह तब भी क्रेडिट कार्ड से चीज खरीदते रहते हैं. जो कि एक अच्छा ऑप्शन तो साबित होता है. लेकिन यह भविष्य में आपकी देनदारी को काफी ज्यादा बढ़ा देता है. और फिर जब क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने की बात आती है. तब आपको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इसीलिए गैर जरूरी चीजों को क्रेडिट कार्ड से खरीदने से बचें. 


4. अलर्ट सेट अप ना करना


जब आप बहुत सारी पेमेंट करते हैं. तो आपको आप सभी पेमेंट को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है. आपने कब कौन सी पेमेंट की आपको यह पता ही नहीं होता. आजकल बैंकिंग फैसेलिटीज काफी बदल चुकी हैं. आपको एक अलर्ट सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है. जिसमें आप अपकमिंग पेमेंट रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. बिल पेमेंट अलर्ट सेट कर सकते हैं. स्पेंडिंग लिमिट पर पर अलर्ट लगा सकते हैं. इससे आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है. 


5. पुराने कार्ड कैंसिल करवाना


बहुत से लोग नया क्रेडिट कार्ड लेने पर पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा देते हैं. इससे आपकी स्पेंड लिमिट कम हो जाती है. लेकिन आपका  खर्च करने का अनुपात बढ़ जाता है. जैसे मान लीजिए आपके पास दो कार्ड थे तो आप दोनों से हजार-हजार रुपये खर्च करते थे. लेकिन अगर आपके पास एक ही कार्ड होगा. तो आप एक से ही 2000 खर्च करने पड़ेंगे. इसीलिए पुराने क्रेडिट कार्ड बनवाने बंद करवाने से आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है. आप भले ही कम खर्च करें लेकिन कार्ड को चालू रखें. 


6. लोन लेने से पहले ज्यादा खर्च करना


जब आप लोन लेने जाते हैं तो लोन देने वाले बैंक और कंपनियां आपकी और  क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हैं. जिसमें आपके पहले से चल रहे लोन और आपके क्रेडिट कार्ड पर किए गए हाई ट्रांजैक्शन को देखते हैं. अगर आप पहले से ही अपने क्रेडिट कार्ड पर काफी बड़े ट्रांजैक्शन कर चुके होते हैं. तो फिर आपको लोन अप्रूवल मिलने में काफी मुश्किल होती है. इसीलिए लोन अप्लाई करने से पहले क्रेडिट कार्ड पर कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन ना करें. 


7. मेडिकल बिल को क्रेडिट कार्ड से भरना 


जब कोई व्यक्ति बीमार होता है और इलाज में अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है. तो वह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन चुन लेता है. जो उस वक्त तो सही लगता है क्योंकि जेब से पैसे नहीं देने होते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड से मेडिकल बिल के पेमेंट के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल बनता है.


उसे अगर आप टाइम पर नहीं भरते. तो फिर आप पर एक्स्ट्रा चार्ज भी लगाया जाता हैं. इससे आपको नुकसान हो सकता है. इसीलिए बेहतर है कि क्रेडिट कार्ड से मेडिकल बिल पेमेंट करने के बजाय आप मेडिकल इंश्योरेंस ले लें. जिससे आप फालतू के खर्चे से बच जाएंगे. 


8. बिना रीपेमेंट स्ट्रेटजी जानें बैलेंस ट्रांसफर 


क्रेडिट कार्ड पर लोगों को बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन मिल जाता है यानी आपने यह क्रेडिट कार्ड से खर्च किया हो तो आप उसका बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं. लेकिन कई बार आपको इसके लिए अलग से पैसे नहीं देने होते. तो वहीं कई बार आपको अलग से इंटरेस्ट पे करना होता है और जिस क्रेडिट कार्ड पर आप बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं उसका चार्ज भी चुकाना होता है. आप बिना जानें जब बैलेंस ट्रांसफर कर लेते हैं. तो आप खुद पर और कर्ज का बोझ बढ़ा देते हैं. 


9. कॉन्टैक्ट डीटेल्स अपडेट न करना


कई बार लोग अपने घर शिफ्ट कर लेते हैं. लेकिन बैंक में अपना पता नहीं बदलवाते. जिस बैंक द्वारा भेजे गए दस्तावेज उन्हें नहीं मिल पाते. इसमें क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट भी शामिल होती है. तो कई बार क्रेडिट कार्ड भी शामिल होते हैं. इसीलिए जब आप घर बदले या कोई भी डिटेल बदलें. उसे बैंक में भी चेंज जरूर करवाएं. ताकि आपकी जानकारी गलत हाथों में ना पड़ सके. और आप कोई भी पेमेंट या बैंकिंग से जुड़ी चीज मिस ना कर पाएं.


10. बारीक जानकारी को ठीक से ना पढ़ना


जब भी आप किसी बैंक से कोई क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उसके साथ आपको  डॉक्यूमेंट भी दिए जाते हैं. जिनमें क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कई शर्तें होती हैं, इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होती है, क्रेडिट कार्ड की फीस होती है. और समय पर भुगतान न करने को लेकर पेनल्टी और भी अन्य चीजें लिखी होती हैं.


बहुत से लोग इन बारीक जानकारियों को बिना पढ़े ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगते हैं. जो कई बार उन्हें मुश्किल में डाल देता है. हमेशा इन चीजों को पड़े और समझे इसके बाद ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. 


क्या है बैंक बाजार?


बता दें कि बैंक बाजार एक व्यक्तिगत फाइनेंस मैनेजमेंट ऐप है, जो आपके मंथली खर्चों को खुद-ब-खुद ट्रैक करता है. ट्रैकिंग का यह तरीका एकदम सेफ होता है. इसके अलावा अगर आप कोई गलत लेन-देन करते हैं या किसी पेमेंट पर आपको जुर्माना देना पड़ता है तो यह ऐप यूजर को जानकारी भी देता है.


यह भी पढ़ें: इस वजह से ट्रेन की चेन खींची तो कभी नहीं मिलेगी सजा, जान लीजिए हर कारण