Credit Card Limit: आज के दौर में क्रेडिट कार्ड सभी की जिंदगी का एक बेहद जरूरी हिस्सा बन गया है. देश में कुल 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर हैं. अब लोग छोटी-छोटी चीज  ऑर्डर करने से से लेकर बड़ी-बड़ी चीजें तक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं. लोगों के पास अगर किसी चीज को खरीदने के लिए पैसा नहीं होते.


तो लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर खरीद लेते हैं.  कुछ लोग क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड की कितनी क्रेडिट लिमिट आपको खर्च करनी चाहिए. जिससे आपके सिविल स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट ना पड़े. चलिए बताते हैं कैसे आप रख सकते हैं अपने सिबिल स्कोर को बेहतर. 


इतनी ही क्रेडिट लिमिट करें इस्तेमाल


अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. और उस पर बहुत ज्यादा चीजें खरीदतें हैं. उसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. तो आपको आप इस बारे में दोबारा सोचना चाहिए. क्योंकि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. तो इसका प्रभाव आपके सिविल स्कोर पर पड़ता है. ज्यादा क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करने से आपका सिविल स्कोर कम हो सकता है.



बता दें आपको अपने क्रेडिट कार्ड की सिर्फ 30% क्रेडिट लिमिट का ही इस्तेमाल करना चाहिए. आपके पास जो क्रेडिट कार्ड है उसकी लिमिट 10,00,00 है. तो आपको सिर्फ 30,000 तक ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है. 


एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल


अगर आप क्रेडिट कार्ड का काफी इस्तेमाल करते हैं. तो आप एक क्रेडिट कार्ड के बजाय दो या तीन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मान लीजिए आप महीने में 60,000 क्रेडिट लिमिट पर खर्च करते हैं. और आपके पास एक लाख की लिमिट वाले 2 क्रेडिट कार्ड है. तो आप दोनों पर 30 हजार की क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका खर्चा भी चलता रहेगा और आपका सिविल स्कोर भी खराब नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें: किन लोगों का नहीं बनता मैरिज सर्टिफिकेट? ब्याह रचाने से पहले जान लें यह नियम


कम जरूरी चीजें न खरीदे


अक्सर बहुत से लोगों को कुछ भी चीज खरीदनी होती है. तो वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. और इसके चलते उनके क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल हो जाता है. लेकिन आप सिर्फ क्रेडिट कार्ड से जरूरी चीज खरीदें और छोटी चीजों पर ही खर्च करें. इसे आपके क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन सही रहेगा. 


यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद पेंशन की टेंशन दूर कर देगा LIC का यह प्लान, बस इतने निवेश से मिलेंगे 12 हजार रुपये


चेक करते रहें सिबिल रिपोर्ट


कई बार सिबिल रिपोर्ट में गलत जानकारी होने के चलते भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. जैसे कोई लोन जो बंद हो चुका हो, लेकिन अभी भी वह चालू दिखाई दे रहा है. अगर आपको कोई गलत जानकारी नजर आती है. तो उसे आप तुरंत ठीक करें.


यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान छूट गया सामान तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानें रेलवे का नियम